Stocks in News: मैक्स हेल्थकेयर, MCX, इंडियन होटल्स और टीवीएस मोटर समेत इन शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकता है एक्शन
आज कई शेयर (Stocks To Watch Today) चर्चा में रह सकते हैं। इंटरग्लोब एविएशन और मैक्स हेल्थकेयर निफ्टी 50 में शामिल होंगे जबकि इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प हटेंगे। एमसीएक्स इंडियन ओवरसीज बैंक एफटीएसई ऑल वर्ल्ड रीजिग में शामिल होंगे। यस बैंक को आरबीआई से सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन द्वारा 24.99% शेयर हासिल करने की मंजूरी मिली। जेएसडब्ल्यू स्टील को ओडिशा सरकार से डिमांड नोटिस मिला है।
Stocks in News Today: नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कई शेयर चर्चा में रहेंगे। अलग-अलग घोषणाओं और कॉरपोरेट एक्शंस के कारण इन शेयरों में हलचल दिख सकती है। इन शेयरों में इंटरग्लोब एविएशन और मैक्स हेल्थकेयर भी शामिल हैं। जानते हैं सभी शेयरों की डिटेल।
Interglobe Aviation, Max Healthcare
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन और एक प्रमुख हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोवाइडर को छमाही इंडेक्स फेरबदल के तहत सितंबर के अंत में निफ्टी 50 सूचकांक में शामिल किया जाएगा।
IndusInd Bank, Hero Motocorp
प्राइवेट बैंक और दोपहिया वाहन सेक्टर की इन प्रमुख कंपनियों को सितंबर के अंत से प्रभावी होने वाले छमाही फेरबदल के तहत निफ्टी 50 सूचकांक से हटा दिया जाएगा।
MCX, Indian Overseas Bank, JK Cement, Hexaware Technologies, Cholamandalam Financial Services
ये कंपनियां 22 सितंबर से एफटीएसई ऑल वर्ल्ड रीजिग में शामिल होंगी, इसलिए ये फोकस में रहेंगी।
Indian Hotels
भारतीय होटल कंपनी (आईएचसीएल) के सीईओ-एमडी पुनीत चटवाल के अनुसार, कंपनी इस समय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने और यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया के चुनिंदा स्थानों में प्रवेश करने के लिए रणनीतिक अधिग्रहण (कंपनियों की खरीदारी) की योजना बना रही है।
YES Bank
यस बैंक ने घोषणा की है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को इसकी 24.99% तक पेड-अप शेयर कैपिटल और वोटिंग राइट्स हासिल करने की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें - ग्लोबल मार्केट में उछाल से भारतीय शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद, Gift Nifty भी दे रहा मजबूत शुरुआत का संकेत
JSW Steel
कंपनी को ओडिशा सरकार से क्योंझर स्थित जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक में जून 2024 से जून 2025 तक की अवधि के लिए डिस्पैच में कमी के लिए 1,472.69 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है।
RailTel Corp
कंपनी को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से 13 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (पीएमसी) कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
GMR Power & Infra
कंपनी के बोर्ड ने सिक्योरिटीज के जरिए ₹3,000 करोड़ तक जुटाने की योजना को मंज़ूरी दे दी है। साथ ही, तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की अगले पाँच वर्षों के लिए रिअपॉइंटमेंट की भी मंज़ूरी दे दी है।
Brigade Enterprises
रियल एस्टेट कंपनी ने चेन्नई के ओल्ड महाबलीपुरम रोड (ओएमआर) पर एक मिश्रित उपयोग परियोजना विकसित करने के लिए सात एकड़ जमीन की लीज हासिल की है, जिसमें 225 कमरों वाले पांच सितारा होटल के साथ-साथ 1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक ग्रेड-ए ऑफिस स्पेस शामिल होगा।
TVS Motor
ऑटोमोबाइल कंपनी ने वेणु श्रीनिवासन को अपने बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में फिर से अपॉइंट करने को मंजूरी दे दी है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां उन शेयरों की जानकारी दी गयी है, जो आज चर्चा में रह सकते हैं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।