Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! Gold ने दिया 25 सालों का सबसे ज्यादा रिटर्न, शेयर बाजार से 13 गुना कराया फायदा, चांदी भी पीछे नहीं

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:34 AM (IST)

    शेयर बाजार में विपरीत परिस्थितियों के कारण निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। 2025 में सोने और चांदी (Gold-Silver Return) ने शेयर बाजार की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है जिसमें सोने का रिटर्न पिछले 25 सालों (Gold Return Hit 25 Years High) में सबसे अधिक रहा। गोल्ड ईटीएफ ने भी औसतन 40.44% का रिटर्न दिया है जबकि सिल्वर ईटीएफ का औसत रिटर्न 36.14% रहा।

    Hero Image
    साल 2025 में सोने-चांदी ने कर दिया मालामाल

    नई दिल्ली। रिटर्न के मामले में शेयर बाजार और गोल्ड (Gold Return in 2025) में विपरीत संबंध होता है। इनमें जब शेयर बाजार बढ़ता है तो लोग तेज रिटर्न के लिए गोल्ड के बजाय इसमें पैसा लगाते हैं, जबकि शेयर बाजार के डूबने पर सेफ्टी के लिए लोग गोल्ड का रुख करते हैं। मगर गोल्ड निवेशकों के लिए 2025 एक अनोखा साल साबित हो रहा है इस साल अब तक सोने और चांदी ने शेयर बाजार के मुकाबले बहुत शानदार रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ ऑप्शन माने जाने वाले सोने-चांदी की कीमतों भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है। बल्कि गोल्ड का रिटर्न तो बीते 25 सालों में सर्वाधिक हो गया है।

    ये भी पढ़ें - JP Associates से पहले डूब गए इन अमीरों के कारोबार, खुद की गलतियों से छिन गया बना बनाया साम्राज्य 

    5 सितंबर तक का रिटर्न

    कमोडिटी/इंडेक्स 2025 की शुरुआत इस समय इस साल अब तक रिटर्न
    सोना 75913 रुपये 105,967 रुपये 39.6%
    चांदी 85851 रुपये 123,238 रुपये 43.5%
    सेंसेक्स 78,507.41 80,710.76 2.81%
    निफ्टी 23,742.90 24,741 4.20%

    ये भी पढ़ें - JP Associates से पहले डूब गए इन अमीरों के कारोबार, खुद की गलतियों से छिन गया बना बनाया साम्राज्य 

    Gold ETF ने भी किया कमाल

    वहीं पिछले 12 महीनों में गोल्ड ईटीएफ ने भी शानदार रिटर्न दिया। इन्होंने औसतन 40.44% का रिटर्न दिया है, और इस दौरान बाजार में 16 गोल्ड ईटीएफ में ट्रेड हुआ। इनमें से, टाटा गोल्ड ईटीएफ ने सबसे ज्यादा 40.76% रिटर्न दिया, उसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ ने 40.74% रिटर्न दिया। सबसे कम रिटर्न इन्वेस्को इंडिया गोल्ड ईटीएफ का रहा, जिसने फिर भी 39.69% की मजबूत बढ़त दर्ज की।

    सिल्वर ईटीएफ भी पीछे नहीं

    सिल्वर ईटीएफ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 1 साल में इनका औसत रिटर्न 36.14% रहा। बाजार में इस समय 21 सिल्वर ईटीएफ मौजूद हैं, जिनमें टाटा सिल्वर ईटीएफ 36.78% (बीते 1 साल का रिटर्न) के साथ टॉप पर है, उसके बाद आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ 36.72% के साथ दूसरे नंबर पर है। एसबीआई सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) ने सबसे कम 35.45% रिटर्न दिया।

    क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम

    सोने और चांदी के दाम बढ़ने के कई कारण हैं। इनमें अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितता और रुपये की कमजोरी शामिल हैं। इन फैक्टर्स के चलते शेयर बाजार ने भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया, जिससे निवेशकों का रुझान इन सेफ कमोडिटी की तरफ बढ़ा।

    comedy show banner
    comedy show banner