Union Budget 2020 Highlights: Income Tax में भारी कटौती; अब 7.5 लाख रुपये तक की कमाई पर केवल 10% टैक्स
Union Budget 2020 LIVE Update: Income Tax Slab News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अब करदाताओं को 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा। वहीं 7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होगा। महिलाओं के लिए 28,600 करोड़, स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपये का आवंटन किया। रोजगार और इनकम टैक्स के क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ने एलआईसी में अपना बड़ी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है।

Income Tax में बड़ी राहत की घोषणा। पांच लाख रुपये तक की आय पर नहीं देना होगा कोई कर।अब 5-7.5 लाख रुपये तक की आय पर देना होगा 10 फीसद की दर से कर। इसके साथ ही 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा। 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसद का टैक्स। इसके साथ ही 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की कमाई पर अब टैक्स रेट 25 फीसद होगा। 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा।
FM Nirmala Sitharaman: In the proposed regime, those with income between Rs 7.5-10 lakhs can pay tax at 15% against the current 20%. Those with income between Rs 10-12.5 lakhs can pay tax at 20% against 30%
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में फुटवियर और फर्नीचर पर सीमाशुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।
वित्त मंत्री ने बजट में विवाद से विश्वास योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2020 तक टैक्सपेयर को केवल विवादित टैक्स राशि का भुगतान करना होगा। उसे ब्याज और जुर्माने पर पूरी छूट मिलेगी।
निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया। उनका बजट संबोधन ढाई घंटे से भी ज्यादा समय का रहा। 2014-15 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 130 मिनट बोला था।वर्ष 1991 में मनमोहन सिंह ने 18,650 शब्दों का इस्तेमाल किया था।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पैन के अलॉटमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाएगी। सरकार Aadhaar बेस्ड पैन अलॉटमेंट सिस्टम शुरू करेगी।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: Govt to further ease process of allotment of PAN. Govt to launch system for instant allotment of PAN on basis of Aadhaar pic.twitter.com/WbDsLvTueU
— ANI (@ANI) February 1, 2020
निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए आम लोगों के साथ कंपनियों को भी राहत दी। उन्होंने Dividend Distribution Tax (DDT) को खत्म करने का ऐलान किया।
वित्त वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा के GDP के 3.8 फीसद और वित्त वर्ष 2020-21 में 3.5% पर रहने का अनुमान है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि टैक्स प्रणाली को सरल बनाने एवं टैक्स रेट में कमी लाने के लिए इनकम टैक्स पर मिलने वाले 100 में से करीब 70 डिडक्शन को खत्म कर दिया गया है।
FM Nirmala Sitharaman: Around 70 of more than 100 income tax deductions and exemptions have been removed, in order to simplify tax system and lower tax rates
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जो टैक्सपेयर एक्जेम्शन एवं डिडक्शन का फायदा नहीं उठाते हैं, उनके Personal Income Tax में भारी कमी आएगी।
FM Nirmala Sitharaman: In this new personal income tax regime, income tax rates will be significantly reduced for the individuals who forgo certain exemptions and deductions https://t.co/5kATL4iF5l
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि FY 2021 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ का लक्ष्य 10 फीसद रखा गया है।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: We have estimated nominal growth of GDP for the year 2020-21 on the trends available, at 10%. pic.twitter.com/3ah9bB94z6
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO लाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार LIC एवं IDBI में अपना बड़ा हिस्सा बेचेगी। विपक्षी सदस्यों ने इस पर शोरगुल शुरू कर दिया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों नए केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का आवंटन।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: Government is fully committed to supporting new UTs of J&K and Ladakh; Allocation of Rs 30,757 crores for 2020-21 for Jammu and Kashmir and Rs 5,958 crores for Ladakh pic.twitter.com/5FPENH1XIO
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Taxpayer Charter बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार टैक्सपेयर्स को किसी भी तरह की परेशानी से मुक्त करने के लिए कदम उठाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने बैंकों में जमा राशि पर इंश्योरेंस बढ़ाने की घोषणा की।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: We wish to enshrine in the statutes a taxpayer charter through this Budget. Our govt remains committed to taking measures to ensure that our taxpayers are free from tax harassment of any kind. pic.twitter.com/brF2T2onGm
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बड़े शहरों में हवा की गुणवत्ता चिंता का विषय बन चुका है। शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 4,400 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य, संपन्नता, उपज, खुशी, सुरक्षा का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा सरकार देश के आम लोगों पर भरोसा करती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में पोषण से जुड़ी योजनाओं के लिए 35,600 करोड़ रुपये का आवंटन किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के परिणाम शानदार रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर की शिक्षा में अब लड़कियों के नामांकन का अनुपात पुरूषों से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 28,600 करोड़ रुपये का आवंटन।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 550 रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi की शुरुआत हुई। रेल पटरी के किनारे अधिक क्षमता के सोलर पैनल लगाने के प्रस्ताव पर हो रहा विचार। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गंतव्यों को जोड़ने के लिए अधिक तेजस ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने सेल फोन, सेमी कंडक्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मैन्युफैक्चरिंग के लिए योजना लाने का प्रस्ताव दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इसकी घोषणा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 के अपने संबोधन में इंवेस्टमेंट क्लियरेंस सेल के गठन का प्रस्ताव दिया।
देश में क्वालिफाइड मेडिकल डॉक्टर्स की कमी है। बजट में पीपीपी मोड में हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज अटैच करने का प्रस्ताव।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में शिक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश की जरूरत है। उन्होंने Study In India की शुरुआत की घोषणा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। केंद्र सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसद रह गया जो 2014 में 52.2 फीसद पर रहा था।
किसानों पर केंद्रित है मोदी सरकार का यह बजट। सीतारमण ने बजट भाषण में कहाः वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ रुपये के कृषि ऋण का लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत पीएम किसान के सभी पात्र लाभार्तियों को KCC Scheme में शामिल किया जाएगा। देश में और देश के बाहर कृषि उत्पादों को पहुंचाने के लिए कृषि उड़ान योजना की शुरुआत की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि अप्रैल 2020 से जीएसटी रिटर्न भरना होगा और आसान।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, हमारा वतन खिलते हुए शालीमार जैसा, हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में कटौती का संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि यह बजट लोगों की आय, क्रय शक्ति बढ़ाने वाला है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 को सदन को पटल पर रखा।
कांग्रेस ने उम्मीद जतायी है कि केंद्रीय बजट में टैक्स कटौती के जरिए वेतनभोगी तबके को राहत दी जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण भारत से जुड़ी योजनाओं में अधिक-से-अधिक निवेश किया जाएगा।
Congress expresses hope Union Budget would provide relief to salaried class through tax cuts and invest in rural India besides providing healing touch to common man, industry facing hardship since demonetisation
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का परिवार संसद पहुंचा। उनकी बेटी पी वनगमई भी पहुंचीं संसद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद पहुंच चुके हैं।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharamans family including her daughter Parakala Vangmayi arrive in Parliament. #Budget2020 pic.twitter.com/Pcm6Uc746j
— ANI (@ANI) February 1, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच चुके हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं। वह केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के बाद आम आदमी का बजट पेश होगा।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament, ahead of presentation of Union Budget 2020-21. #Budget2020 pic.twitter.com/0JhnBWCyMo
— ANI (@ANI) February 1, 2020
Corporate Tax में कटौती के बाद देश के नौकरी पेशा करने वाले वर्ग को आयकर में कटौती की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक सरकार आम लोगों के हाथ में रुपये देने के लिए इनकम टैक्स के मोर्चे पर कुछ कदम उठा सकती है।
LIVE Budget 2020: वेतनभोगी वर्ग को आयकर में छूट की उम्मीद, 10 लाख तक की आय पर 10% हो सकती है कटौती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के बाद संसद पहुंच गई हैं। सवा दस बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इसके बाद सुबह 11 बजे सीतारमण बजट पेश करेंगी।
#WATCH Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman and MoS Finance Anurag Thakur arrive at the Parliament, to attend Cabinet meeting; Presentation of Union Budget 2020-21 at 11 am pic.twitter.com/J217IqrVUr
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार भी बही-खाते के साथ बजट पेश करेंगी। पांच जुलाई, 2019 को अपना पहला बजट पेश करते समय सीतारमण ने वर्षों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए लेदर बैग की जगह बही-खाते के साथ संसद में प्रवेश किया था।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman and her team to meet President Ram Nath Kovind, ahead of presentation of Budget https://t.co/UOWNDjqVSo
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अभी से महज कुछ देर बाद ही अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। उससे पहले सुबह सवा दस बजे संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी।
Delhi: Cabinet meeting to be held at 10:15 am today in the Parliament House, ahead of the presentation of Union Budget 2020-21.
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम ने बजट 2020 पेश किए जाने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman calls on President Ram Nath Kovind before presenting the Union Budget 2020-21 pic.twitter.com/zwwp2TTIzj
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में केंद्रीय बजट 2020 पेश किए जाने से पहले कहा है कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में यकीन करती है। हमें पूरे देश से सुझाव मिले हैं। सरकार कोशिश कर रही है कि बजट सबके लिए अच्छा हो।
MoS Finance Anurag Thakur: Modi govt believes in sabka sath, sabka vikas. We received suggestions from across the country. The government is making efforts that this budget is good for all. #Budget2020 https://t.co/h72WcINpkK pic.twitter.com/0oOKqo8bfj
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। वह अब से महज दो घंटे बाद संसद में अपना दूसरा बजट पेश करने वाली हैं। बजट से जुड़ी पल-पल के लिए बने रहिए Jagran.Com के साथ।
LIVE Budget 2020, Share Market Update: बजट के चलते शेयर बाजार के गिरावट के साथ शुरू होने का अनुमान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसके लिए उन्होंने दर्जनभर अर्थशास्त्रियों, शीर्ष उद्योगपतियों और किसानों एवं अन्य संगठनों के साथ बैठक की है। इस बजट को तैयार करने में वित्त सचिव राजीव कुमार, आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती, एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन, राजस्व सचिव अजय भूषण पाण्डेय और विनिवेश सचिव तुहीनकांत पाण्डेय की अहम भूमिका है। आइए जानते हैं उनका पूरा प्रोफाइल।
भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर मौजूदा आर्थिक सुस्ती के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। उम्मीद है कि वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को प्रोस्ताहित करने के लिए ‘‘फील गुड’’ बजट पेश कर सकती हैं। इस फील गुड बजट में पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती, ग्रामीण और कृषि सेक्टर के लिए रियायतें, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की परियोजनाओं के लिए आवंटन जैसे कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। आज पेश होने वाला यह आम बजट निर्मला सीतारमण का दूसरा बजट है। साथ ही मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का भी यह दूसरा बजट है।
इकोनॉमिक स्लोडाउन और कमजोर डिमांड के बीच लोगों की निगाहें अब बजट 2020 पर टिकी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। आप सुबह 11 बजे Jagran.Com पर लाइव बजट देख सकते हैं। इसके साथ ही लोकसभा टीवी पर भी बजट की कवरेज देख सकते हैं।
Budget 2020 LIVE Streaming Online: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, यहां देख सकते हैं लाइव
ग्रामीण क्षेत्र में मांग को बढ़ाने की कोशिश के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Budget 2020 महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा पर खास दरियादिली दिखा सकती हैं। ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार गारंटी देने वाली इस योजना के लिए आवंटित राशि में ना सिर्फ अच्छी-खासी वृद्धि की उम्मीद है, बल्कि माना जा रहा है कि इसे अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कई अहम सुधारों का भी एलान किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में अपना दूसरा बजट भाषण पढ़ेंगी। Modi Government 2.0 के इस दूसरे बजट पर देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार के एक दशक के न्यूनतम स्तर पर रहने का अनुमान प्रकट किया गया है।