Move to Jagran APP

Union Budget 2020 Speech Highlights: शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार, नई शिक्षा नीति पर विचार

Union Budget 2020 Highlightsकेन्द्र सरकार का ऋण घटकर मार्च 2019 में जीडीपी के 48.7 प्रतिशत तक पहुंचा। ये बजट आधुनिक विकास की पृष्ठभूमि को तैयार करेगा।

By NiteshEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 10:00 AM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 06:20 PM (IST)
Union Budget 2020 Speech Highlights: शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार, नई शिक्षा नीति पर विचार

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्कUnion Budget 2020 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण को शुरू कर दिया है। इस बार के बजट में आधुनिक भारत, डिजिटल गवर्नेंस, डिजिटल सेवाओं पर फोकस किया जा रहा है। सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई है, जिसमें सरकार ने पिछले वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली जी के योगदान को भी बताया है। GST के जरिए सरकार के ऋण में आई कटौती को भी उजागर किया गया है। 

loksabha election banner

Budget 2020 Roundup: सीतारमण ने पेश किया आम आदमी का बजट; टैक्स में भारी छूट, किसानों-महिलाओं के लिए ऐलान

Highlights:

11:50 am: कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान। शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए करीब 99,300 करोड़ रुपये का प्रावधान। स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम की घोषणा।

11:46 am: शिक्षा के स्तर पर व्यापक सुधार की घोषणा। ग्रैजुएट स्तर तक की ऑनलाइन डिग्री का उदेश्य। नई शिक्षा नीति पर विचार।

11:43 am: देश के हर घर में पाइप से साफ पानी पहुंचाने का उदेश्य। इस स्कीम के लिए 3.60 लाख करोड़ का आवंटन। हर शहर में बिना नमक के पानी पहुंचाने का उदेश्य। वाटर हार्वेस्टिंग पर फोकस।

11:41 am: पीएम जनआरोग्य योजना के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का आवंटन।

11:40 am: आयुष्मान स्कीम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल। 2025 तक टीबी का अंत करने का लक्ष्य।

11:39 am: 2022 तक दुग्ध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य।  

11:38 am: 2022 तक 200 लाख टन मछली उत्पादन का लक्ष्य। मछलियों के उत्पादन के लिए नया फ्रेमवर्क तैयार होगा।

11:36 am: सागर मित्र योजना की शुरुआत

11:35 am: नाबार्ड का पुन: वित्तपोषण स्कीम का विस्तार किया जाएगा

11:33 am: किसानों के लिए बजट में 15 लाख करोड़ रुपये अलग से दिए जाने का प्रस्ताव।

11:32 am: बैकवर्ड लिंकेज के रूप में ग्राम भंडार स्कीम स्व-सहायता समूहों द्वारा चलाए जाने का प्रस्ताव

11:29 am: किसानों को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर, किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है।

11:28 am: पानी की समस्या से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापक उपाय किए जाएंगे।

11:26 am: हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध।

11:24 am: हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए है।

11:20 am: दो वर्ष में 60 लाख से ज्यादा करदाताओं को जोड़ा गया है।

11:17 am: इस बजट का उदेश्य भारत में डिजिटल क्रांति, डिजिटल गवर्नेंस के जरिए सेवाओं की आसान डिलीवरी करना है।

11:16 am: ये बजट आधुनिक विकास की पृष्ठभूमि को तैयार करेगा

11:15 am: केन्द्र सरकार का ऋण घटकर मार्च 2019 में जीडीपी के 48.7 प्रतिशत तक पहुंचा

11:14 am: ये बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। सरकार ने मंहगाई दर कम करने की कोशिश की है।

11:12 am: GST की वजह से इंस्पेक्टर राज खत्म, परिवार की मासिक खर्च में 4 प्रतिशत की बचत।

11:10 am: GST कानून लाना सरकार का एतिहासिक फैसला, हमारा उदेश्य युवाओं को रोजगार देना है।

11:08 am: बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री ने दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के योगदान को याद किया।

11:06 am: वित्त मंत्री ने कहा देश की जनता ने हमें विकास के लिए प्रचंड बहुमत से चुना है।

11:00 am: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा पहुंची और बजट की कार्यवाही शुरू हुई।

10:52 am: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है।

10:48 am: इस बार बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ उनकी बेटी प्रकला वंगमयी भी संसद भवन पहुंची है।

10:40 am: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2.0 का पहला फुल फ्लेज बजट थोड़ी देर में पेश करने वाली हैं। बजट पेश करने से पहले इस समय कैबिनेट की बैठक चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.