Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई ने शुरू किया UPI Now Pay Later सर्विस, अब आसानी से होगी पेमेंट

    UPI Now Pay Later आज के समय में हर कोई डिजिटल पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। लोगों को सुविधा देने के लिए यूपीआई कई तरह के फीचर्स देते हैं। इन नए फीचर्स की मदद से लोग आसानी से यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई ने एक नया फीचर दिया है इसका नाम यूपीआई नाउ पे लेटर है। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 14 Sep 2023 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई ने शुरू किया UPI Now Pay Later सर्विस

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में हर कोई यूपीआई या फिर यूपीआई बेस्ड ऐप्स की मदद से डिजिटल पेमेंट करते हैं। जैसे-जैसे देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा मिल रहा है उसके बाद कई लोग कैशलेस लेनदेन करना काफी पसंद करते हैं। लोग अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई (UPI) से लिंक कर सकते हैं। इसके बाद वह बड़ी आसानी से यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। इसका नाम यूपीआई नाउ पे लेटर (UPI Now Pay Later) है। इसमें अगर कभी किसी ग्राहक के अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं उसके बावजूद वह यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में ग्राहक को बार-बार अकाउंट बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं है।

    यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फीचर की तरह ही है। इसमें लोग अपने क्रेडिट लाइन से भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ आप तब उठा सकते हैं जब आपका बैंक आपको क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर की मंजूरी देता है।

    ये भी पढ़ें - 2016 से अब तक कितना बदला UPI? कई नए फीचर्स हुए एड, कैसा रहेगा भविष्य, यहां पढ़िए यूपीआई की विकास यात्रा

    यूपीआई से क्या क्या लिंक हो सकता है

    कई लोगों का सवाल होता है कि वो आखिर अपने यूपीआई से क्या-क्या लिंक कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप अपने यूपीआई से अपना सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड वॉलेट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा अब आप अपने क्रेडिट लाइन को भी यूपीआई से लिंक कर सकते हैं।

    इस सुविधा का इस्तेमाल आप गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (PayTm), मोबिक्विक (Mobikwik), और बाकी मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिये कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप यूपीआई नाउ पे लेटर सर्विस का लाभ उठाते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। देश के हर बैंक की प्रोसेसिंग फीस अलग होती है।

    ये भी पढ़ें - भारत का पहला UPI-ATM: डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, QR कोड स्कैन कर निकालेंगे रुपये, जानें सबकुछ

    यूपीआई एटीएम

    लोगों को यूपीआई एटीएम (UPI ATM) की भी सुविधा मिल रही है। इसमें अब बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाला जा सकता है। अभी इसकी सर्विस कुछ ही बैंक में है। भविष्य में लगभग हर बैंक एटीएम में यह सर्विस मौजूद हो जाएगी। यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए यूपीआई पिन की आवश्यकता होती है।