Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Line On UPI: बैंक अकाउंट में है 0 बैलेंस ? फिर भी आसानी से कर सकते हैं UPI पेमेंट

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 09:30 PM (IST)

    Credit Line On UPI आज के समय में कई लोग कैश नहीं रखते हैं। इसकी वजह है कि देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिल गया है। अब कई लोग यूपीआई के जरिये पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। यूपीआई कई नई फीचर्स शुरू करते हैं ताकि बड़ी आसानी से पेमेंट किया जा सके। अब क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई सर्विस शुरू की गई है।

    Hero Image
    बैंक अकाउंट में है 0 बैलेंस ? फिर भी आसानी से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। UPI Payment: आज के समय में हर कोई यूपीआई (UPI) करना काफी पसंद करता है। यूपीआई के जरिये बड़ी आसानी से कहीं भी कभी भी पेमेंट किया जा सकता है। यह डिजिटल पेमेंट करने का काफी लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट तरीका है। लोगों की सुविधा के लिए इसमें नए-नए फीचर्स ऐड किया जाता है। इन नए फीचर्स के जरिये अब बड़ी आसानी से पेमेंट किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में  नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई (Credit Line On UPI) सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी। अभी यह सर्विस कुछ ही बैंक और यूपीआई ऐप्स पर ही मिलेगा।  ़

    ये भी पढ़ें - भारत का पहला UPI-ATM: डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, QR कोड स्कैन कर निकालेंगे रुपये, जानें सबकुछ

    क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई के बारे में

    आरबीआई ने लेनदेन के लिए बैंकों के लिए प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स (Pre-Sanctioned Credit Line) को भी यूपीआई सिस्टम में भी शामिल करने का ऐलान किया था। इसमें सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सिस्टम से लिंक किया जाएगा।

    इसी तरह क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई में ग्राहक को लाभ मिलेगा। अगर किसी ग्राहक के बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस है तब भी वह आसानी से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक बिना किसी परेशानी के आराम से यूपीआई कर सकते हैं. इस सुविधा से पहले हमें यूपीआई से पेमेंट करते समय बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक करना पड़ता था। अब इस सुविधा के आने के बाद अब हम आसानी से बिना कोई रोक-टोक के पेमेंट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - Cardless Cash Withdrawal से कितना अलग है UPI ATM? जानिए आपको किसमें होगी ज्यादा आसानी

    यूपीआई के बारे में

    वर्ष 2016 में यूपीआई पेमेंट की शुरुआत की गई थी। यूपीआई को एनपीसीआई ऑपरेट करती है। यह एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। इसका मतलब है कि आप इसमें तुरंत कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई पेमेंट के लिए आपको मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी या यूपीआई क्यूआर कोड (UPI QR Code) की आवश्यकता पड़ती है।

    अगर कभी भी कोई यूपीआई पेमेंट करने में किसी भी तरह से कोई परेशानी आती है तो इसकी शिकायत के लिए 24×7 हेल्पलाइन जरूरी है। इस ऐप में बैंकिंग सर्विस का लाभ पूरे समय के लिए होता है। इसके अलावा जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं जो हमें कार्ड से जुड़ी जानकारी देनी होती है। वहीं, यूपीआई में इस तरह की कोई जानकारी नहीं देनी होती है।