Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI पर जल्द मिलेगी बोलकर भुगतान करने की सुविधा, RBI ने दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 11:00 PM (IST)

    RBI on UPI Payment आरबीआई ने की कन्वर्सेशन पेमेंट सेवा लांच करने की घोषणा की है। यह यूपीआई का एक नया फीचर है। इस फीचर का इस्तेमाल स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों में किया जा सकता है। इस फीचर में यूपीआई पेमेंट के लिए में इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ा जाएगा। इस रिपोर्ट में इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    UPI पर जल्द मिलेगी बोलकर भुगतान करने की सुविधा

     नई दिल्ली,जेएनएन: जल्द ही आपको यूपीआई भुगतान के दौरान स्मार्टफोन में बार-बार पिन डालने से मुक्ति मिल सकती है। दरअसल, आरबीआई यूपीआई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जोड़ने जा रहा है। इसकी मदद से आप बोलकर कहीं भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि केंद्रीय बैंक की ओर से कन्वर्सेशन पेमेंट्स (बातचीत के जरिये भुगतान) की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

    कन्वर्सेशन पेमेंट्स क्या है

    इस सुविधा के तहत लेनदेन के लिए एआई संचालित प्रणाली या चैटबॉट के साथ संवाद स्थापित करके लेनदेन का विकल्प मिलेगा। दास ने बताया था कि यह सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों के लिए होगी। शुरुआत में इसे ¨हदी और अंग्रेजी में शुरू किया जाएगा। बाद में यह सुविधा अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि डिजिटल इकॉनमी में एआई की हिस्सेदारी बढ़ रही है। संवादात्मक निर्देशों से यूपी के उपयोग में आसानी होगी और इसकी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    इस प्रणाली में लेनदेन पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेगा। इस संबंध में आरबीआई जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को दिशा-निर्देश जारी करेगा। यूपीआई को एनपीसीआई ने ही विकसित किया है और यह इसका संचालन करती है।