Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके बैंक खाते में सरकार भेजेगी 1-1 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:26 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश का जो भी स्थाई निवासी कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेगी यूपी सरकार उसे Kailash Mansarovar Yojana के तहत 1 लाख रुपये देगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको यात्रा पूरी करने के 90 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे।

    Hero Image
    कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वालों को UP सरकार देगी 1-1 लाख

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीर्थ यात्रा करने वालों को सौगात दी है। जो भी श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले हैं, उनके लिए यूपी सरकार ने एक खास योजना शुरू की है। दरअसल, यूपी सरकार ने मानसरोवर की यात्रा करने वाले उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासियों के लिए मानसरोवर यात्रा योजना शुरू की है। इसके तहत मानसरोवर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यूपी सरकार 1-1 लाख रुपये देगी। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसकी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप या फिर आपके माता-पिता कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर पर जाने वाले हैं तो आप यूपी सरकार की कैलाश मानसरोवर योजना के पात्र हैं। हालांकि, इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। आइए जानते हैं कि आखिर इस योजना का लाभ किसे और किस तरह से मिल सकता है।

    किन्हें मिलेगा यूपी की कैलाश मानसरोवर योजना का लाभ?

    उत्तर प्रदेश सरकार की कैलाश मानसरोवर यात्रा का लाभ उन्हीं को मिल सकता है जो प्रदेश के स्थाई निवासी हैं। इसके साथ जो भी केंद्र सरकार की आधिकारिक कैलाश मानसरोवर यात्रा या फिर निजी ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से इस यात्रा पर जाएंगे और पूरी करेंगे।

    यह भी पढ़ें- इन Mutual Funds ने 3 साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेश करने वालों को हुआ तगड़ा मुनाफा

    इस योजने के तहत मिलने वाली एक लाख रुपये की धनराशि आपको कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने के बाद मिलेगा। यानी पहले आपको कैलाश मानसरोवर की यात्रा करनी पड़ेगी। इसके बाद आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

    कैलाश मानसरोवर योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

    कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले यूपी के यात्री इस योजना के पात्र हैं। यात्रा पूरी करने के 90 दिनों के भीतर आपको इसके लिए यूपी सरकार की वेबसाइट www.updharmarthkarya.in जाकर आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट के कैलाश मानसरोवर यात्रा सब्सिडी का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आपको आगे का आवेदन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की एक और बड़ी डील, राफेल बनाने वाली कंपनी से मिलाया हाथ, दुनिया के लिए भारत में बनाएंगे बिजनेस जेट

    ध्यान रहें कि आपके पास कैलाश मानसरोवर यात्रा का सर्टिफिकेट होना जरूर है। यात्रा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है, जिसे आपको आवेदन के दौरान लगाना होगा। इसके साथ ही आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वीजा भी देना होगा।

    जरूरी दस्तावेजों के साथ आपको अपनी बैंक डिटेल भी देनी होगी। आवेदन के बाद यूपी सरकार आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को सत्यापित करेगी। आवेदन सही होने पर आपके खाते में यूपी सरकार 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी।

    अगर आपने आवेदन के दौरान गलत जानकारी दी तो आपका आवेदन रद्द भी किया जा सकता है। अगल गलती से सरकार ने आपके अकाउंट में 1 लाख रुपये भेज भी दिए तो सरकार उस पैसे की वसूली भी करेगी और आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

    कितने लोग करेंगे कैलाश मानसरोवर की यात्रा?

    कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए इस बार 750 तीर्थयात्री चुने गए हैं। इनमें से 500 नाथू ला मार्ग और 250 लिपुलेख पास मार्ग अपनी धार्मिक यात्रा को पूरा करेंगे। कोविड 19 की वजह से साल 2019 में इस यात्रा को रोक दिया गया था। इसके बाद 2020 में भारत और चीन के बीच हुए तनाव के चलते इसे नहीं शुरू किया गया। बाद में 2024 में दोनों देशों की सहमति के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है। 5 साल बाद 30 जून 2025 से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी।