अनिल अंबानी की एक और बड़ी डील, राफेल बनाने वाली कंपनी से मिलाया हाथ, दुनिया के लिए भारत में बनाएंगे बिजनेस जेट
अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infra ने दिग्गज फाइटर जेट निर्माता कंपनी डसॉल्ट (Dassault) के साथ भारत में प्राइवेट बिजनेस जेट बनाने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस जेट (Business Jet) बनाएगी। यह पहली बार होगा जब भारत में किसी बिजनेस एग्जीक्यूटिव जेट का निर्माण किया जाएगा।

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी ने राफेल बनाने वाली कंपनी से हाथ मिलाया है। उनकी कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने फ्रांस की दिग्गज फाइटर जेट निर्माता कंपनी डसॉल्ट (Dassault) के साथ ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एग्जीक्यूटिव जेट बनाने के लिए साझेदारी की है। बुधवार को दोनों कंपनियों ने इसकी जानकारी दी।
पेरिस में हो रहे पेरिस एयर शो के दौरान हुई घोषणा के अनुसार फाल्कन बिजनेस जेट (Falcon business jets) का प्रोडक्शन पहली बार फ्रांस से बाहर किया जा रहा है। यह भारत की एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग की क्षमताओं को दर्शाता है। इस क्षेत्र में भारत की कंपनी की यह लंबी छलांग है। डसॉल्ट के साथ हुई इस साझेदारी के तहत रिलायंस इन्फ्रा महाराष्ट्र के नागपुर में फाल्कन 2000 जेट विमानों के लिए अंतिम असेंबली लाइन स्थापित करेगा।
बिजनेस जेट बनाने वाले देशों की लिस्ट में शामिल होगा भारत
नागपुर में बिजनेस जेट बनाने की सुविधा शुरू होने के बाद भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के बाद बिजनेस जेट बनाने वाले चुनिंदा देशों में शामिल होगा। यानी यह पहली बार होगा जब भारत में बिजनेस जेट की मैन्युफैक्चरिंग होगी।
दोनों कंपनियों (Reliance Infra और Dassault) ने एक साझा बयान में कहा, "डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड ने आज पेरिस एयर शो में वैश्विक बाजारों के लिए भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एग्जीक्यूटिव जेट बनाने के लिए एक ऐतिहासिक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।"
भारत में बनकर दुनिया के अलग-अलग देशों में जाएंगे बिजनेस जेट
डसॉल्ट फाल्कन 2000 ट्विन-इंजन बिजनेस जेट है। इस बिजनेस जेट में 8 से 10 लोग बैठ सकते हैं। अब इसी प्राइवेट जेट को भारत की कंपनी भारत में ही बनाएगी। और फिर इन्हें इंटरनेशनल लेवल पर बेचा जाएगा।
एविएशन क्षेत्र में डसॉल्ट एक बड़ी कंपनी है। इसने 90 से अधिक देशों के लिए 10,000 से अधिक सैन्य और नागरिक विमान (2,700 फाल्कन सहित), राफेल लड़ाकू विमान से लेकर बिजनेस जेट, सैन्य ड्रोन से लेकर सभी प्रकार के विमानों की डिजाइन और प्रोडक्शन का काम किया है। डसॉल्ट डिफेंस सेक्टर की बहुत ही बड़ी कंपनी है। इसी ने भारत के लिए राफेल बनाए हैं।
डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस एरोस्ट्रक्चर के बीच ज्वाइंट वेंचर की स्थापना 2017 में हुई थी। इसी साल बाद में नागपुर के मिहान में अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा की स्थापना के साथ परिचालन शुरू हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।