Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बड़ी कंपनी ने किया बोनस शेयर देने का एलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट; 5 साल में दे चुकी है 7115% का रिटर्न

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:55 PM (IST)

    मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Meghna Infracon Infrastructure Limited) के बोर्ड ने बोनस शेयर (Bonus Share) देन की घोषणा की है। कंपनी 11 के रेशियो में निवेशकों को बोनस शेयर जारी करेगी। मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 तय की है। अगर आपको बोनस शेयर का फायदा उठाना है तो रिकॉर्ड डेट से पहले आपको इसके शेयर खरीदना होगा।

    Hero Image
    मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया बोनस शेयर देने का एलान

    नई दिल्ली। रियल एस्टेट और इनवेस्टमेंट सेक्टर की कंपनी मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Meghna Infracon Infrastructure Limited) ने अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus Share) देने का एलान किया है।  इसका मतलब जिन भी शेयरधारकों के पास Meghna Infracon के शेयर होंगे उन्हें कंपनी बोनस शेयर देगी। इस समय कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यानी एक इक्विटी शेयर के बदले कंपनी ₹10 की वैल्यू का एक नया बोनस इक्विटी शेयर जारी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। अगर आपको बोनस शेयर का प्राप्त करना है तो आपके पास रिकॉर्ड डेट से पहले इन शेयरों का होना जरूरी है। जिन शेयरधारकों के पास Meghna Infracon के शेयर पहले से ही हैं उन्हें रिकॉर्ड डेट तक अपने डीमैट अकाउंट में शेयरों को रखना है, तभी आपको इसका फायदा मिल पाएगा।

    क्या है Meghna Infracon के Bonus Share की रिकॉर्ड डेट?

    Meghna Infracon Infrastructure Limited ने बोनस शेयर के लिए 8 मंगलवार, 8 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड डेट रखी है। अगर आपके पास इस डेट तक शेयर रहते हैं या खरीद लेते हैं तो आप Bonus Share पाने के हकदार हो जाएंगे।

    मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने निवेशकों को पिछले 5 सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है। 14 जुलाई 2020 को इसक एक शेयर की वैल्यू  15.33 रुपये थी और इस खबर को लिखते वक्त Meghna Infracon Infrastructure Limited के एक शेयर की कीमत 117.70 रुपये पहुंच गई है। यानी इसने पिछले 5 साल में 7141% का रिटर्न दिया है।

    Meghna Infracon Infrastructure Limited ने बदला था अपना नाम

    वित्त वर्ष 2024 से पहले मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का नाम नयासा सिक्योरिटीज लिमिटेड हुआ करता था। लेकिन FY2024 में इसे बदलकर मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- एशियन पेंट्स के शेयरों में कब आएगी बड़ी तेजी, क्या और गिरावट बाकी है, एक्सपर्ट से जानिए किस भाव पर खरीदें

    कंपनी के नए प्रोजेक्ट की बात करें तो इसने हाल ही में अंधेरी में आवासीय परियोजना शुरू की है। इसके साथ मेघना इंफ्राकॉन ने गोरेगांव (पश्चिम), मुंबई में स्थित नई आवासीय परियोजना को शुरू करने के की घोषणा की थी। Meghna Infracon Infrastructure Limited का मार्केट कैप 1208 करोड़ रुपये है। इस समय कंपनी के प्रमोटरों के पास 46.92 फीसदी की हिस्सेदारी है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)