Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 साल में इन Mutual Funds ने कर दिया मालामाल! आप भी नोट कर लीजिए इनके नाम

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 06:06 PM (IST)

    Best mutual funds 2025 की लिस्ट में कई सारे फंड हैं जहां आप निवेश कर सकते हैं। लेकिन हमें पता होना कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा होता है। लेकिन अच्छा मुनाफा कमाने के लिए लोग इसमें निवेश करते हैं। मार्केट में कई तरह के म्यूचुअल फंड उपलब्ध हैं। लेकिन हमारे मन में सवाल उठता है कि आखिर Invest किस फंड में करें।

    Hero Image
    इन Mutual Funds ने 3 साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेश करने वालों को हुआ तगड़ा मुनाफा

    नई दिल्ली। अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां पर दो लोग दो तरीके से निवेश करते हैं। कुछ लोग SIP करते हैं तो कुछ लोग एकमुश्त निवेश करते हैं।  निवेशक अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं। कई कंपनियां जो म्यूचुअल फंड के धंधे में इन्वॉल्व हैं। ऐसे में निवेशकों के सामने एक बड़ी चुनौती यह होती है कि आखिर उन्हें किस फंड में निवेश करना चाहिए। हर एक निवेशक अपने-अपने हिसाब से निवेश करता है। कुछ लोग 1 साल बाद, कुछ 2 तो कुछ 3 साल बाद म्यूचुअल फंड निकाल लेते हैं। 3 साल के लिए बहुत से लोग निवेश करते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन टॉप 3 फंड्स ( Best Mutual Funds for High Returns) के बारे में बताएंगे जिन्होंने 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में हाई रिटर्न देने वाले कई म्यूचुअल फंड (High return mutual funds India) हैं। लेकिन हम आपको सबसे अधिक रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स के बारे में ही बताएंगे कि आखिर कितना रिटर्न मिला।

    3 साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड

    हमने 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड को शामिल किया है। इस लिस्ट में टॉप पर है इन्वेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड डायरेक्ट - ग्रोथ (Invesco India PSU Equity Fund Direct Growth)।  दूसरे नंबर पर है SBI PSU फंड डायरेक्ट ग्रोथ। वहीं, तीसरे नंबर पर है बंधन स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ। इन तीनों फंड ने म्यूचुअल फंड की इंडस्ट्री में 3 साल में सबसे अधिक रिटर्न दिया है। आइए अब जानते हैं कि आखिर किस फंड ने 3 साल में कितना रिटर्न दिया।

    यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 50 रुपए का डिविडेंड बांटेगी ये कंपनी, बोर्ड ने लगा दी फैसले पर मुहर; यहां पढ़ें पूरी खबर

    Invesco India PSU Equity Fund Direct Growth म्यूचुअल फंड ने 3 साल में 40.87% का रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक साल में इसका रिटर्न अच्छा नहीं रहा है। एक साल में इसने -3.52% का रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.94% है। इस फंड में रिस्क भी बहुत हाई है।

    SBI PSU Fund Direct Growth ने 3 साल में 39.60% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसने -1.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.82% है। यह इक्विटी फंड भी बहुत ही रिस्की है।

    यह भी पढ़ें- ताबड़तोड़ डिविडेंड देने वाले 5 स्टॉक्स, खरीद लिया तो जीवन भर पैसे देगी कंपनी!

    Bandhan Small Cap Fund Direct Growth म्यूचुअल फंड पिछले 3 सालों में 38% का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल की बात करें तो इसने एक साल में 17.46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.39% है। यह फंड भी वेरी हाई रिस्क की कैटेगरी में आता है।   

    डिस्क्लेमर: हम किसी को म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। यह खबर सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है। कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें।