Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर शेयर पर 50 रुपए का डिविडेंड बांटेगी ये कंपनी, बोर्ड ने लगा दी फैसले पर मुहर; यहां पढ़ें पूरी खबर

    IndiaMART dividend इंडियामार्ट ने डिविडेंड पर अंतिम मुहर लगा दी है। जिन भी ग्राहकों के पास इंडियामार्ट के शेयर 6 जून 2025 से पहले तक रहे होंगे उन्हें प्रति शेयर 30 रुपये का डिविडेंड और 20 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड मिलेगी। बोर्ड ने डिविडेंड देने पर 16 जून को हुई एनुअल जनरल मीटिंग में अंतिम मुहर लगाई।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    इंडियामार्ट ने हर शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने पर अंतिम मुहर लगाई

    नई दिल्ली। नोएडा बेस्ड कंपनी इंडियामार्ट इंटरमेश ने अपने निवेशकों की झोली पैसों से भर दी है। 16 जून को हुई कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड ने पहले से निर्धारित 50 रुपये (₹50 per share dividend) के शेयर पर अंतिम मुहर लगाई। इससे पहले इंडियामार्ट ने अप्रैल के अंतिम दिनों में अपने निवेशकों के लिए हर शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड और 20 रुपये का स्पेशल डिविडेंड (IndiaMART dividend 2025) देने का ऐलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस इंडियामार्ट ने दो हिस्सों में डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी ने हर शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दिया। इसके अलावा कंपनी हर शेयर पर 20 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की।

    IndiaMART ने डिविडेंड पर लगाई अंतिम मुहर

    आज यानी सोमवार 16 जून को इंडियामार्ट की एनुअल जनरल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कंपनी ने हर शेयर पर 30 रुपये के डिविडेंड के साथ हर शेयर पर 20 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने वाले फैसले पर अंतिम मुहर लगाई। अब जिन भी निवेशकों के पास इसके शेयर रिकॉर्ड डेट में रहे होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

    क्या थी इंडियामार्ट के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

    इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड (IndiaMART AGM updates) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 6 जून 2025 निर्धारित की थी। यानी जिन भी शेयरधारकों ने 6 जून या उससे पहले कंपनी के शेयरों को खरीदा होगा उन्हें इसका फायदा होगा। अगर आपने लाखों की संख्या में इंडियामार्ट के शेयर खरीदे होंगे तो आपको बड़ा फायदा होने वाला है। मान लीजिए आपके पास इसके 1 लाख शेयर हैं तो आपको डिविडेंड के रूप में 50 लाख रुपये मिलेंगे।  

    यह भी पढ़ें- Explainer: भारत के पास नहीं है रेयर अर्थ एलिमेंट्स की कमी, फिर क्यों हम चीन पर निर्भर; समझिए इनसाइड स्टोरी

    क्या करती है IndiaMART

    इंडियामार्ट का काम विभिन्न उद्योगों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को जोड़ना है। यह दो कंपनियों के बीच एक पुल के रूप में काम करता है। यह लेन-देन को सुविधाजनक बनाता है और प्रोडक्ट्स और सर्विसेज तक पहुंच को आसान बनाता है। 

    यह भी पढ़ें-  SBI FD Rates: स्टेट बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की कटौती, जानें अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट

    आज यानी 16 जून 2025 को इंडियामार्ट के शेयर 0.88% चढ़कर 2490 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी ने इस साल जनवरी से अब तक 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में इसने लगभग -2.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। बात करें पिछले पांच साल की तो पिछले पांच साल में इसने 116.56% फीसदी का रिटर्न दिया है।