ताबड़तोड़ डिविडेंड देने वाले 5 स्टॉक्स, खरीद लिया तो जीवन भर पैसे देगी कंपनी!
Highest Dividend Yield Stocks शेयर मार्केट में उन कंपनियों में निवेश करना फायदेमंद साबित होता है जो अपने निवेशकों को अधिक डिविडेंड देती हैं। शेयर मार्केट में लिस्टेड कुछ ही कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा करती है। बहुत कम कंपनियां हीं हैं जो समय-समय पर निवेशकों को डिविडेंड देती रहती हैं।

नई दिल्ली। पैसे कमाने के लिए लोग तरह-तरह के शॉर्टकट अपनाते हैं। आज के समय में हर कोई चाहता है कि एक बार निवेश करने के बाद हमेशा पैसा आता रहे। इसके लिए लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश भी करते हैं। कुछ लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं। यहां भी कुछ ऐसी कंपनियां है जो अपने निवेशकों को हर साल डिविडेंड देती है। हालांकि, सभी कंपनियां डिविडेंड देती भी नहीं। इसलिए अगर आप अगर आप शेयर मार्केट में डिविडेंड के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बड़ी ही सूझबूझ के साथ निवेश करना होगा। लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि वो कौन से टॉप 5 स्टॉक्स हैं जो डिविडेंड से अपने निवेशकों की झोली भर देते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं।
बहुत सी कंपनियां अपने शेयरधारकों को हर साल डिविडेंड देती हैं। बहुत सी कंपनियां अपने शेयर वैल्यू के हिसाब से इतना डिविडेंड अनाउंस करती है कि पूछिए ही मत। बड़ी कंपनियां भी अपने निवेशकों को डिविडेंड देती हैं लेकिन उनकी वैल्यू उनके शेयर के हिसाब से कम रहती है। अगर कोई कंपनी डिविडेंड दो रही है और आपके पास उस कंपनी के ज्यादा शेयर हैं तो आपको अधिक फायद होगा। आइए उन टॉप 5 कंपनियों के बारे में जानते हैं जो अपने शेयर वैल्यू के हिसाब से अधिक डिविडेंड देतीं हैं।
सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले टॉप 5 स्टॉक्स
- Taparia Tools
- Jagran Prakashan
- Coal India
- Abirami Fin
- VST Industries
तपरिया टूल्स
मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तपरिया टूल्स एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी अपने हाई क्वालिटी वाले टूल्स के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ डिविडेंड देती है। नवंबर 2024 में कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की थी। उस समय डिविडेंड प्रतिशत 250 रुपये थे। इससे पहले जुलाई 2024 में 20 रुपये, फरवरी 2024 में 20 रुपये 26 जनवरी 2023 में कंपनी ने 77.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। इस समय इसके शेयर की वैल्यू 20.95 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Yes bank के शेयर पर फिर आई अच्छी खबर, सोमवार को बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन
जागरण प्रकाशन
जागरण प्रकाशन भारत के सबसे बड़े मीडिया और संचार समूहों में से एक है, जो अपने प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण के लिए जाना जाता है। मई में कंपनी अपने निवेशकों को प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड अनाउंस किया था। इस समय इसके शेयर की वैल्यू 71.40 रुपये है। आपको बता दें कि जागरण न्यू मीडिया की पैरेंट कंपनी जागरण प्रकाशन ही है।
कोल इंडिया
कोल इंडिया एक सरकारी कोयला खनन कंपनी है। इसने जनवरी में 5.6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की थी। इससे पहले नवंबर 2024 में कंपनी ने 15.75 रुपये, अगस्त 2024 में 5 रुपये और 20 फरवरी 2024 को 5.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। इस समय इसके शेयर की वैल्यू 391.20 रुपये है।
अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज
अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और लोन देने की सेवा मुहैया कराती है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 2.5 रुपये और सितंबर 2023 में 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था। इस समय इसके शेयर की वैल्यू 49 रुपये है।
वीएसटी इंडस्ट्रीज
वीएसटी इंडस्ट्रीज तंबाकू उद्योग की एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने सितंबर 2024 में 10:1 के हिसाब से बोनस शेयर इश्यू किया था। साथ थी जून 2024 में कंपनी ने 150 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था। अगस्त 2023 में भी इसने 150 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इस समय इसके शेयर की वैल्यू 285.55 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।