'दुनिया के सबसे शानदार दिमाग', ट्रंप ने जमकर की सुंदर पिचाई और सत्या नडेला की तारीफ; जानें क्या हुई बातचीत?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस दुनिया के बड़े टेक दिग्गजों को डिनर पर बुलाया। इस खास बैठक में गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला भी मौजूद रहे। ट्रंप ने दोनों भारतीय-अमेरिकी सीईओ को हाई आईक्यू ग्रुप का हिस्सा बताया और कहा कि दुनिया के सबसे शानदार दिमाग यहां मौजूद हैं। यह सचमुच एक हाई आईक्यू ग्रुप है और मुझे इन पर गर्व है।

नई दिल्ली| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस दुनिया के बड़े टेक दिग्गजों को डिनर पर बुलाया। इस खास बैठक में गूगल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला भी मौजूद रहे। ट्रंप ने दोनों भारतीय-अमेरिकी सीईओ की जमकर सराहना की और उन्हें 'हाई आईक्यू ग्रुप' का हिस्सा बताया।
ट्रंप ने कहा कि, "दुनिया के सबसे शानदार दिमाग यहां मौजूद हैं। यह सचमुच एक हाई आईक्यू ग्रुप है और मुझे इन पर गर्व है। ये लोग बिजनेस और टेक्नोलॉजी में क्रांति ला रहे हैं।" उनके साथ टेबल पर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग भी बैठे थे।
पिचाई और ट्रंप के बीच क्या बात हुई?
डिनर के दौरान सुंदर पिचाई ने अपने संबोधन में कहा कि,
"एआई का दौर हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा बदलाव है। यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि अमेरिका इसमें सबसे आगे रहे। ट्रंप प्रशासन ने एआई पर जो 'एक्शन प्लान' शुरू किया है, वह एक शानदार शुरुआत है।" पिचाई ने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि गूगल अगले दो साल में अमेरिका में 250 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इसके जवाब में ट्रंप ने जवाब में कहा कि, "गूगल बेहतरीन काम कर रहा है। हमें गर्व है कि आप इतने बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार ला रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- 690 ट्रांजैक्शन और खरीद डाले ₹8700000000 के बॉन्ड, ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद क्या-क्या खरीदा?
सत्या नडेला के बात पर क्या बोले ट्रंप?
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी ट्रंप की नीतियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि,
"यह सिर्फ इनोवेशन नहीं है जो हमें आगे बढ़ाता है, बल्कि मार्केट एक्सेस और अमेरिकी तकनीक पर भरोसा भी है। आपने जो प्लेटफॉर्म बनाया है, उससे दुनिया हमारी टेक्नोलॉजी पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रही है।"
इस दौरान नडेला ने यह भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में हर साल 75 से 80 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। इस पर ट्रंप ने कहा कि, "कमाल का काम कर रहे हो।"
बिल गेट्स के मजाकिया अंदाज ने खूब हंसाया
इसके अलावा बिल गेट्स ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं अब अपने पैसे दान करने के दूसरे फेज में हूं और इसमें नडेला की मेहनत का बड़ा योगदान है।" उनकी बात पर ट्रंप और सभी मेहमान हंस पड़े।
बता दें कि इस बैठक में ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन, ओरेकल की सफरा केट्ज़ और गूगल फाउंडर सर्गेई ब्रिन भी शामिल हुए। हालांकि, इस हाई टेक डिनर पार्टी में दुनिया के सबसे अरबपति व्यक्ति एलन मस्क नदारद रहे।
यह भी पढ़ें- Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।