Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?
भारत में करीब 9 करोड़ भारतीयों का क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency ) में निवेश है जो देश की कुल आबादी का करीब 8 प्रतिशत है। क्रिप्टो डेटा बताता है कि भारत में करीब 2 करोड़ एक्टिव क्रिप्टो यूजर हैं। हाल के महीनों में वॉलेट रजिस्ट्रेशन और मासिक ट्रेडिंग में तेज उछाल आया है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। लेकिन आप कहेंगे कैसे? चलिए हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप समझाते हैं।

नई दिल्ली| India crypto market growth : ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स के मुताबिक, क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) में निवेश के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है। क्रिप्टो पेमेंट गेटवे 'ट्रिपल-ए' का अनुमान है कि करीब 9 करोड़ भारतीयों का क्रिप्टोकरंसी में निवेश है, जो देश की कुल आबादी का करीब 8 प्रतिशत है।
क्रिप्टो डेटा बताता है कि भारत में करीब 2 करोड़ एक्टिव क्रिप्टो यूजर हैं। हाल के महीनों में वॉलेट रजिस्ट्रेशन और मासिक ट्रेडिंग में तेज उछाल आया है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। लेकिन आप कहेंगे कैसे? चलिए हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप समझाते हैं।
क्रिप्टोकरंसी में कौन कर रहा निवेश?
पिछले साल जुलाई से बिटकॉइन ने फिर से जोर पकड़ा है। अब हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (अल्ट्रा रईस लोग), फैमिली ऑफिस और बड़े निवेशक इसमें जमकर पैसा लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) का करीब आधा ट्रेडिंग वॉल्यूम सिर्फ 3,500 यूजर्स से आता है, और ये ज्यादातर अल्ट्रा रईस और फैमिली ऑफिस हैं।
यह भी पढ़ें- इधर शेयर बाजार हुआ बंद, उधर इस रेलवे कंपनी को मिला ₹1888 करोड़ का बड़ा ऑर्डर; कल दिखेगा एक्शन!
क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों (cryptocurrency Exchange)के मुताबिक, देश में हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स यानी अल्ट्रा रईस लोग और इंडिविजुअल इंवेस्टर्स क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर रहे हैं। उनकी संख्या सिर्फ 4-10% है, लेकिन कुल वॉल्यूम में इनका योगदान 50-70 प्रतिशत का है।
जोखिम, फिरभी क्यों बढ़ रहा निवेश?
एक्सपर्ट्स का कहना है भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में ठहराव है। ऐसे में लोग अप्रत्याशित रिटर्न के लिए बिटकॉइन पर दांव लगा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड बार-बार ट्रम्प क्रिप्टो को रेगुलेट करने की बात कर रहे हैं। इससे क्रिप्टो में उछाल देखा जा रहा, जिससे निवेशक आकर्षित हो रहे हैं।
पिछले साल 5 नवंबर को ट्रंप की जीत के बाद से अब तक 9 महीनों में बिटकॉइन 75.35% चढ़ चुका है। 11 अगस्त को इसकी कीमत 120,036 डॉलर यानी 1.05 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस एनर्जी स्टॉक में दिखने वाली है तूफानी तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- तुरंत खरीदो, जाएगा ₹82 पार
क्रिप्टो टैक्स से सरकार हुई मालामाल
पिछले महीने (22 जुलाई 2025) वित्त मंत्रालय ने संसद में बताया था कि 2023-24 में क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर सरकार को 437.43 करोड़ रुपए का टैक्स मिला। यह 2022-23 के 269 करोड़ रुपए से 63% ज्यादा है।
हालांकि 2024-25 का डेटा अभी सामने नहीं आया है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले वक्त में क्रिप्टो से टैक्स की कमाई और भी तेजी से बढ़ सकती है।
(डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टोकरंसी को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।