Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदर पिचाई बने अरबपति! ₹9500 करोड़ से ज्यादा हुई नेटवर्थ; जानें कैसे हुई इतनी मोटी कमाई? दिलचस्प है कहानी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:47 AM (IST)

    Sundar Pichai Net Worth गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ 1.1 बिलियन डॉलर यानी 9508 करोड़ रुपए के पार जा पहुंची है। पिचाई के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है। क्योंकि वे ना तो गूगल के फाउंडर हैं और ना ही को फाउंडर। आसान शब्दों में कहें तो पिचाई एक नॉन-फाउंडर सीईओ हैं जो अरबपति बने हैं।

    Hero Image
    भारतीय मूल के सुंदर पिचाई पहले नॉन- फाउंडर सीईओ अरबपति बने हैं।

    नई दिल्ली| Sundar Pichai Net Worth : सुंदर पिचाई। एक ऐसा नाम जो मेहनत, सादगी और दूरदृष्टि की मिसाल हैं। वो ना तो किसी बिजनेस फैमिली से आते हैं, और ना ही उन्होंने अपना कोई स्टार्टअप खड़ा किया। फिर भी अपनी मेहनत, समझदारी और मजबूत लीडरशिप से वो मुकाम हासिल किया है, जो कम लोग ही कर पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदर पिचाई कभी तमिलनाडु के चेन्नई में एक छोटे से घर में रहते थे, लेकिन आज वो टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल (Google) और उसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet Inc) के सीईओ हैं। अब उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उनका नाम अरबपतियों की लिस्ट (billionaire list) में शुमार हो गया है। 

    ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, भारतीय मूल के 53 वर्षीय सुंदर पिचाई की नेटवर्थ 1.1 बिलियन डॉलर यानी 9,508 करोड़ रुपए के पार जा पहुंची है। पिचाई के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है। क्योंकि, वे ना तो गूगल के फाउंडर हैं और ना ही को फाउंडर।

    आसान शब्दों में कहें तो पिचाई एक नॉन-फाउंडर सीईओ (Non founder CEO) हैं, जो अरबपति बने हैं। जबकि दुनिया की टेक इंडस्ट्री में ज्यादातर बिलिनेयर CEO जैसे मार्क जुकरबर्ग (Meta) और जेनसन हुआंग (Nvidia), अपनी कंपनियों के फाउंडर हैं।

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: एक साल में 10 हजार के बनाए ₹7 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस साथ; देर रात आई खबर से सुबह दिखेगा एक्शन

    कंपनी के साथ कैसे बढ़ी पिचाई की संपत्ति?

    Alphabet ने बुधवार को अपनी क्वार्टर रिपोर्ट जारी की। जिसमें कंपनी का प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही मे 28.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.35 लाख करोड़ रुपए रहा। जबकि कमाई 96.4 बिलियन डॉलर यानी करीब  8.04 लाख करोड़ रुपए की रही। इस दौरान कंपनी ने बताया कि AI पर बढ़ी डिमांड और मजबूत पकड़ के चलते कंपनी बड़ा मुनाफा हुआ। 

    कंपनी की वैल्यू 2.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई। इससे पिचाई की हिस्सेदारी के शेयरों की कीमत भी आसमान छूने लगी। पिचाई 2015 से अल्फाबेट के सीईओ (Alphabet CEO) हैं और पिछले 10 साल में उनकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी में सुंदर पिचाई की आर्थिक हिस्सेदारी करीब 0.02 फीसदी है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 440 मिलियन डॉलर (करीब 3,802 करोड़ रुपए) है। 

    यह भी पढ़ें- IPO News : खुलने जा रहा ₹7920000000 का बड़ा आईपीओ, शाहरुख-अमिताभ ने भी इसमें किया है इन्वेस्ट; जानें कब होगा ओपन?

    ₹91.42 करोड़ की सैलरी के अलावा पैकेज में क्या-क्या?

    सुंदर पिचाई को साल 2024 में 10.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 91.42 करोड़ रुपए सैलरी मिली थी, जो साल 2023 के मुकाबले करीब 22 फीसदी ज्यादा थी। हालांकि, उनकी बेसिक सैलरी करीब 17 करोड़ रुपए के आसपास है। लेकिन उनके पैकेज में स्टॉक अवॉर्ड्स शामिल हैं।

    कंपनी उनकी सिक्योरिटी पर भी करोड़ों रुपए खर्च करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने साल 2024 में सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी पर 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्चा किया था। उनके पैकेज में घर की सिक्योरिटी, ट्रैवल प्रोटेक्शन और पर्सनल ड्राइवरों तक का खर्च शामिल है।

    पहली बार कॉलेज में देखा था कंप्यूटर

    सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में एक साधारण परिवार में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई में हुई। जिसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के IIT खड़गपुर से बीटेक किया। फिर अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की।

    भारतीय मूल के पिचाई ने 21 साल साल पहले 2004 में गूगल जॉइन की थी। उनके नेतृत्व में Google ने कई बड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लॉन्च की हैं। जिनमें Andriod, Chrome, Youtube और AI से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। पिचाई ने एक बार खुद बताया था कि उन्होंने पहली बार कंप्यूटर कॉलेज में देखा था। ऐसे में उनका यह सफर हर युवा के लिए प्रेरणा है, जो सीमित साधनों के साथ बड़े सपने देखते हैं।