Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News : खुलने जा रहा ₹7920000000 का बड़ा आईपीओ, शाहरुख-अमिताभ ने भी इसमें किया है इन्वेस्ट; जानें कब होगा ओपन?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    Sri Lotus Developers IPO श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा। इसमें शाहरुख खान अमिताभ बच्चन के अलावा दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी 50 करोड़ रुपए का बड़ा दांव लगाया है। अपने पहले आईपीओ के जरिए कंपनी 5.28 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और 792 करोड़ जुटाएगी।

    Hero Image
    कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने 50 करोड़ रुपए का बड़ा दांव लगाया है।

    नई दिल्ली| Sri Lotus Developers IPO : अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है, जिसमें आप शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ निवेश कर सकते हैं। क्योंकि, अगले हफ्ते श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड का आईपीओ आ रहा है, जो 30 जुलाई को खुलकर 1 अगस्त को बंद हो जाएगा। खास बात यह है कि इस कंपनी में शाहरुख खान (Shah Rukh Amitabh allotment), अमिताभ बच्चन के अलावा दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia investment) ने भी बड़ा दांव लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पहले IPO के जरिए कंपनी 5.28 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी ने 792 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ के एक लॉट में 100 शेयर होंगे और प्राइस बैंड प्रति शेयर 140 से 150 रुपए के बीच है। शेयर की फेस वैल्यू एक रुपए होगी।

    यह आईपीओ बुक बिल्डिंग प्रोसेस के तहत लाया जा रहा है, जिसमें 50% हिस्सेदारी योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए होगी। इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% रिजर्व है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों के लिए 14 रुपए प्रति शेयर की छूट भी दी जा रही है।

    IPO की बेसिक डिटेल

    • ओपनिंग डेट- 30 जुलाई 2025
    • फेस वैल्यू- 1 रुपए
    • लॉट साइज़- 100 शेयर 
    • इश्यू प्राइस बैंड- ₹140 से ₹150 प्रति शेयर
    • टोटल साइज-  792 करोड़ रुपए
    • टोटल इश्यू साइज़- 5,28,00,000 शेयर
    • शेयर होल्डिंग प्री इश्यू- 43,59,09,986 शेयर
    • शेयर होल्डिंग पोस्ट इश्यू- 48,87,09,986 शेयर

    यह भी पढ़ें- IEX Share Price : क्या होती है मार्केट कपलिंग, जिसके चलते 28% गिरे देश के सबसे बड़े पावर एक्सचेंज के शेयर? जानें सबकुछ

    आशीष कचोलिया ने भी किया इन्वेस्ट

    शेयर बाजार में 'बिग व्हेल' के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में 50 करोड़ रुपए का बड़ा दांव लगाया है। उनके अलावा, जगदीश मास्टर और डीआर चोकसी फिनवर्स जैसे दिग्गज निवेशकों ने भी करोड़ों का निवेश किया है।

    कंपनी में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के अलावा ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, टाइगर श्रॉफ, जीतेंद्र (रवि कपूर), तुषार कपूर, साजिद नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी जैसे एक्टर्स पैसे लगाए हैं। इन्होंने 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का निवेश किया है

    क्या काम करती है कंपनी?

    Sri Lotus Developers and Realty Limited : यह मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी है, जो अल्ट्रा लग्जरी और लग्जरी सेगमेंट के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। इसका ब्रांड नाम Lotus Developers है। कंपनी के प्रोजेक्ट तीन तरह के हैं- ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स, रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और जॉइंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स।

    यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी को मिला ₹2930000000 का बहुत बड़ा ऑर्डर, तबाही मचाएंगे शेयर!

    कंपनी ने 30 जून 2025 तक 0.93 मिलियन वर्गफुट का डेवलपमेंट पूरा कर लिया है, जिसमें रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों प्रॉपर्टीज शामिल हैं। इनमें 3 करोड़ से 7 करोड़ कीतम वाले 2BHK और 3BHK फ्लैट्स (लग्जरी सेगमेंट) और 7 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले 3BHK, 4BHK व पेंटहाउस (अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट) शामिल हैं। कंपनी कमर्शियल ऑफिस स्पेस भी बनाती है।

    90% बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट

    कंपनी चार बड़े प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है। 5 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है और 11 नए प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। कंपनी अब दक्षिण और मध्य मुंबई में विस्तार कर रही है। वित्त-वर्ष 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 461.57 करोड़ रुपए था, जो 2025 में 19.09 फीसदी बढ़कर 549.68 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 90.21 फीसदी बढ़ा, जो 119.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 227.89 करोड़ रुपए हो गया है।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)