Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी कंपनी को मिला ₹2930000000 का बहुत बड़ा ऑर्डर, तबाही मचाएंगे शेयर!

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    BEML Order News BEML को रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला है जिसकी कुल कीमत 293.82 करोड़ रुपए है। कंपनी ने यह जानकारी SEBI के नियमों के तहत दी है। कंपनी को यह ऑर्डर HMV 6X6 वाहन की सप्लाई के लिए मिला है। ये वाहन सेना की भारी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे जो युद्ध जैसे हालात में तेजी से मूवमेंट के लिए बनाए जाते हैं।

    Hero Image
    BEML को यह ऑर्डर HMV 6X6 वाहन की सप्लाई के लिए मिला है।

    नई दिल्ली| BEML Order News : डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल कीमत 293.82 करोड़ रुपए है। कंपनी ने यह जानकारी SEBI के नियमों के तहत दी है। बीईएमएल के मुताबिक, उसे यह ऑर्डर HMV 6X6 वाहन (High Mobility Vehicles) की सप्लाई के लिए मिला है। ये वाहन सेना की भारी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे, जो युद्ध जैसे हालात में तेजी से मूवमेंट के लिए बनाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

    BEML Share Price :  BEML का शेयर बुधवार को 4,359 रुपए के साथ ओपन हुआ और 4,289 रुपए पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान शेयरों में 1.27 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। सरकारी डिफेंस कंपनी का शेयर एक महीने में 10% और एक साल में 7% से ज्यादा का नुकसान करा चुका है।

    हालांकि, पांच साल में 540% और अब तक कुल 17,000% से ज्यादा मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।  BEML का मार्केट कैप 18091 करोड़ रुपए है। रेवेन्यू 4022 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपए है। 

    यह भी पढ़ें- किराएदारों के लिए अलर्ट! रेंट एग्रीमेंट के इन नियमों को नजरअंदाज किया तो हो सकता है भारी नुकसान, जानें कैसे बचें?

    BEML ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

    इधर, BEML ने अपने शेयरों को स्प्लिट (BEML Stock Split) करने का ऐलान किया है। बीईएमएल के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब यह डिफेंस शेयर 1:2 के रेशियो में विभाजित हो जाएगा। इसका मतलब है कि हर शेयर, दो भाग में बंट जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

    एक्सचेंज फाइलिंग में बीईएमएल ने ऐलान किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है, को 5 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू मूल्य वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी है।

    यह भी पढ़ें- लूट लो! हर शेयर पर ₹535 का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, यूएस बेस्ड की सब्सिडियरी है; कल तक का है मौका

    स्टॉक स्प्लिट का क्या असर होगा

    बीईएमएल के शेयरों के विभाजन से स्टॉक की वैल्यू पर कोई असर नहीं होगा, बल्कि शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी। अगर किसी शेयरधारक के पास BEML के 10 शेयर हैं, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 100 रुपये है, तो शेयर विभाजन के बाद उसके पास कंपनी के 20 शेयर होंगे, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 50 रुपये होगा। हालांकि, कुल हिस्सेदारी का मूल्य 1,000 रुपये ही रहेगा।

    क्या-क्या बनाती है कंपनी?

    BEML पब्लिक सेक्टर की सरकारी डिफेंस कंपनी है, जो लंबे समय से इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए उपकरण और वाहन बनाती रही है। कंपनी रेलवे और मेट्रो के लिए कोच भी बनाती है। इसके अलावा, यह कंपनी माइनिंग और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए भारी उपकरण और अन्य सामान भी बनाती है। 

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)