Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूट लो! हर शेयर पर ₹535 का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, यूएस बेस्ड की सब्सिडियरी है; कल तक का है मौका

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    3M India Ltd Dividend 3M इंडिया लिमिटेड (3M India Ltd Dividend) अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है। यह अमेरिकी कंपनी 3M की भारतीय यूनिट है जिसने अपने शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर 5350% यानी 535 रुपए का जबरदस्त लाभांश देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इसमें फाइनल डिविडेंड के साथ-साथ स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है।

    Hero Image
    कंपनी के एक शेयर की कीमत 31,000 रुपए से ज्यादा है।

    नई दिल्ली| 3M India Share Price : इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियों के सामान बनाने वाली कंपनी 3M इंडिया लिमिटेड (3M India Ltd Dividend) अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है। यह अमेरिकी कंपनी 3M की भारतीय यूनिट है, जिसने अपने शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर 5350% यानी 535 रुपए का जबरदस्त लाभांश देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इसमें फाइनल डिविडेंड के साथ-साथ स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हिस्सों में बंटेगा ₹535 का डिविडेंड

    एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 535 रुपए का डिविडेंड दो हिस्से में हैं। फाइनल डिविडेंड, जो 10 रुपए की फेस वैल्यू के हिसाब प्रति शेयर 160 रुपए है। और स्पेशल डिविडेंड, प्रति शेयर 10 रुपए की फेस वैल्यू के हिसाब से 375 रुपए दिया जाएगा। ये दोनों डिविडेंड 26 अगस्त 2025 को होने वाली 38वीं AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- DA Hike News : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, इतना बढ़ सकता है डीए; जानें कब से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी?

    24 जुलाई तक खरीदा को मिलेगा फायदा

    डिविडेंड पाने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई रखी है। यानी जिन शेयर होल्डर्स के पास एक्स डेट 24 जुलाई तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर शेयर पर 535 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। यह पैसा कंपनी AGM से 30 दिन भीतर निवेशकों को दिया जाएगा।

    कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

    बुधवार, 23 जुलाई को कंपनी का शेयर BSE पर 31,220 से 31,440 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा था। शेयरों में 0.70% का उछाल आया। इसके स्टॉक ने एक साल में 18 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है।

    यह भी पढ़ें- 19 रुपए का शेयर एक साल में ₹1300 के पार, बोनस के साथ स्प्लिट होने जा रहा यह स्टॉक; लगातार दूसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई

    इसने पांच साल में 46 फीसदी और अब तक कुल 14 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 41,000 रुपए और लो लेवल 25,714 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 35,360 करोड़ रुपए है। रेवेन्यू 4,446 करोड़ और नेट प्रॉफिट 476 करोड़ रुपए है।

    रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट कितना?

    3M इंडिया लिमिटेड हेल्थकेयर, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिक्योरिटी-ग्राफिक्स जैसे सेक्टर में काम करती है। आसान शब्दों में कहें तो कंपनी ग्लू, टेप, सेफ्टी प्रोडक्ट्स, स्कॉच-ब्राइट, गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के खास सामान और रोड साइन, रिफ्लेक्टिव टेप और सेफ्टी इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी साल 1987 से भारत में काम कर रही है, जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)