Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 रुपए का शेयर एक साल में ₹1300 के पार, बोनस के साथ स्प्लिट होने जा रहा यह स्टॉक; लगातार दूसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:14 PM (IST)

    GHV Infra Share price today जीएचवी इन्फ्रा लिमिटेड ने एक साल में 6400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक साल पहले कंपनी का स्टॉक 19 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था जो आज 1300 रुपए के पास चला गया है। यह स्टॉक दो दिन से लगातार ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना रहा है। कंपनी ने एक साथ दो बड़े ऐलान करने की योजना बना रही है।

    Hero Image
    जीएचवी इन्फ्रा लिमिटेड के शेयर ने एक साल में 6400 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    नई दिल्ली| GHV Infra Share price today : जीएचवी इन्फ्रा लिमिटेड ने एक साल में 6400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक साल पहले कंपनी का स्टॉक 19 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो आज 1300 रुपए के पास चला गया है। बेहतरीन प्रदर्शन के बीच कंपनी का स्टॉक दो दिन से लगातार ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कंपनी (GHV Infra) ने एक साथ दो बड़े ऐलान करने की योजना बना रही है। मल्टीबैगर कंपनी निवेशकों को बोनस देने के साथ-साथ स्टॉक को स्प्लिट (GHV Infra Stock Split) करने जा रही है। जिसके बाद निवेशकों में कंपनी के शेयर खरीदने की होड़ मच गई है। 

    बोर्ड मीटिंग में लिए जाएंगे तीन बड़े फैसले

    24 जुलाई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है। जिसमें तीन बड़े फैसले लिए जाएंगे: 

    1. कंपनी अपने अधिकृत पूंजी (Authorized Capital) को बढ़ाने पर विचार करेगी।
    2. कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है। यानी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर मिलेंगे।
    3. कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट करने जा रही है, जिससे हर शेयर का फेस वैल्यू कम हो जाएगा और शेयर ज्यादा संख्या में हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Paytm Q1 result: ₹840 करोड़ के घाटे में थी कंपनी, पहली बार मुनाफा ₹120 करोड़ के पार; कौन सी स्ट्रैटजी से उबरी पेटीएम?

    कैसा है शेयरों का प्रदर्शन और कितना है रेवेन्यू?

    GHV Infra Share price today : कंपनी का स्टॉक मंगलवार को BSE पर 1322.45  रुपए के साथ ओपन हुआ और उसमें 2 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट लग गया। इससे पहले सोमवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा था। खास बात यह है कि स्टॉक दो दिन से लगातार ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना रहा है। इसका 52 वीक का लो लेवल 77.64 रुपए है।

    मल्टीबैगर स्टॉक छह महीने में 981%, एक साल में 6,585% और पांच साल में 5,682% का रिटर्न दे चुका है। GHV Infra Projects Ltd का मार्केट कैप 1,906 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 185 करोड़ और नेट प्रॉफिट 17.02 करोड़ रुपए है।

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: चार रुपए का शेयर ₹200 के पार; Q1 Result में 4050% का प्रॉफिट हुआ तो तूफानी तेजी से भागे शेयर

    GHV Infra Projects Ltd क्या काम करती है ?

    कंपनी मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण के क्षेत्र में काम करती है। यह सड़कों, पुलों, ऊर्जा परियोजनाओं, जल आपूर्ति, इमारतों और औद्योगिक प्रोजेक्ट्स जैसे कामों को डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण के जरिए पूरा करती है।

    हाल ही में, कंपनी ने पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में भी कदम रखा है। जिसे उसकी होल्डिंग कंपनी Bhadra Paper Mills Limited का सपोर्ट है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)