सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खदान से कोयला निकालने वालों को मिला ₹1-1 लाख का दिवाली बोनस, इस सरकारी कंपनी ने बांट दिए ₹400 Cr

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 10:29 AM (IST)

    तेलंगाना सरकार की कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज ने अपने 39,500 कर्मचारियों को ₹1.03 लाख का दिवाली बोनस (Diwali Bonus) दिया। यह बोनस परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवॉर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    तेलंगाना SCCL ने दिया 1.03 लाख रुपये का दिवाली बोनस

    नई दिल्ली। तेलंगाना सरकार की पब्लिक सेक्टर कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने शनिवार को राज्य की कोयला खदानों में काम करने वाले 39,500 कर्मचारियों में से हर एक को ₹1.03 लाख का 'दिवाली बोनस' दिया। इस बात की जानकारी डिप्टी चीफ मिनिस्टर मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने दी है।
    बोनस की रकम के फॉर्मल ट्रांसफर से पहले, शुक्रवार को जारी एक बयान में विक्रमार्क ने कहा कि 'राज्य सरकार की तरफ से, मैं सिंगरेनी के उन वर्कर्स को ₹400 करोड़ का बोनस देने की घोषणा कर रहा हूं, जो अपनी मेहनत से देश को रोशन करते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पीएलआर स्कीम के तहत दिया गया बोनस

    SCCL के मैनेजिंग डायरेक्टर एन बलराम ने कहा कि सरकार ने कंपनी मैनेजमेंट को परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवॉर्ड (PLR) स्कीम के तहत हर एलिजिबल वर्कर को ₹1.03 लाख का दिवाली बोनस देने का ऑर्डर दिया है। बलराम ने कहा कि बोनस शनिवार को वर्कर्स के बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया गया है।

    ऑफिसर्स के लिए नहीं बोनस

    ऑर्डर के मुताबिक, दिवाली बोनस सिर्फ वर्कर्स के लिए है, ऑफिसर्स के लिए नहीं। ऑर्डर में कहा गया है कि जिन एम्प्लॉइज ने 2024-25 फाइनेंशियल ईयर के दौरान अंडरग्राउंड माइंस में कम से कम 190 मस्टर डेज या ओपन-कास्ट और सरफेस ऑपरेशन्स में 240 मस्टर डेज पूरे किए हैं, उन्हें पूरे ₹1.03 लाख का बोनस मिलेगा।

    बोनस के लिए कम से कम कितने दिन जरूरी

    जिनके काम के दिन कम होंगे, उन्हें प्रो-राटा बेसिस पर बोनस दिया जाएगा। जिन वर्कर्स ने कम से कम 30 मस्टर डेज पूरे किए हैं, उन्हें बोनस के लिए एलिजिबल माना जाएगा। हालांकि, गलत काम, हिंसा या कंपनी की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की वजह से निकाले गए एम्प्लॉई को बोनस नहीं मिलेगा।


    40 हजार सिंगरेनी परिवारों में त्योहार की खुशी

    बलराम ने कहा कि दिवाली बोनस राज्य सरकार के कर्मचारियों की भलाई के लिए लगातार कमिटमेंट को दिखाता है। उन्होंने कहा कि इस कदम से लगभग 40000 सिंगरेनी परिवारों में त्योहार की खुशी आएगी। उन्होंने कर्मचारियों से कंपनी के प्रोडक्शन और परफॉर्मेंस टार्गेट को पाने के लिए और ज्यादा लगन से काम करते रहने की अपील की।
    उन्होंने कर्मचारियों को यह भी सलाह दी कि वे बोनस की रकम का इस्तेमाल परिवार की जरूरतों या सरकारी स्कीमों में बचत के लिए समझदारी से करें।

    ये भी पढ़ें - इस हलवाई ने पेश किया था पहली बार डिब्बा बंद रसगुल्ला, 95 साल पहले किया था कारनामा; 1Kg का दाम कितना

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें