Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छंटनी की घोषणा के बाद TCS ने लीज पर ली 14 लाख वर्ग फुट जगह, किराए में आ जाएंगे 250 से ज्यादा हेलीकॉप्टर

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में 360 बिजनेस पार्क में 1.4 मिलियन वर्ग फुट जगह की सबसे बड़ी ऑफिस लीज डील की है। 15 सालों में कंपनी 2130 करोड़ रुपये से ज्यादा का किराया देगी। टीसीएस अप्रैल 2026 से दो चरणों में एंट्री करेगी जिसका मासिक किराया 9.31 करोड़ रुपये होगा।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    टीसीएस ने किराए पर लिया 14 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस

    नई दिल्ली। प्रमुख आईटी सर्विस और कंसल्टिंग फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भारत में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ऑफिस लीज डील की है। डील के तहत इसने बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में 360 बिजनेस पार्क में 1.4 मिलियन वर्ग फुट जगह ली है, जिसमें कंपनी को 15 सालों में 2,130 करोड़ रुपये से ज्यादा का किराया देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने में आप भारत में 266 हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं, जिसका सबसे किफायती मॉडल भारत में करीब 8 करोड़ रु का है।

    हर महीने का किराया कितना

    लैबजोन इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी द्वारा डेवलप टावर्स 5ए और 5बी में फैले इस ऑफिस में टीसीएस अप्रैल 2026 से शुरू करके दो चरणों में एंट्री करेगी। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक के अनुसार, यह ट्रांजेक्शन 15 साल की नई लीज डील है, जिसका कुल किराया 2,130 करोड़ रुपये से अधिक है।

    टीसीएस ने 9.31 करोड़ रुपये या 66.5 रुपये प्रति वर्ग फुट के मासिक किराए पर हर तीन साल में 12% की वृद्धि के साथ किराया चुकाने की प्रतिबद्धता जताई है। इस डील में 112 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया गया है।

    किस बिल्डिंग में कितना एरिया

    बता दें कि टावर 5ए में 6.80 लाख वर्ग फुट और टावर 5बी में 7.20 लाख वर्ग फुट एरिया शामिल है। दोनों बिल्डिंगों में तीन बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और 13 अपर फ्लोर हैं। सर्टिफाइड सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, लीज रजिस्ट्रेशन बोम्मनहल्ली सब-रजिस्ट्रार के पास हुआ।

    ये भी पढ़ें - कंपनियों के लिए Unlucky साबित हो रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप? आधा दर्जन कंपनियों को लग चुकी 'नजर'

    लॉन्ग टर्म का हो सकता है फैसला

    लीज का पहला फेज निचली आठ मंजिलों (अप्रैल 2026 तक) को कवर करेगा, जबकि दूसरा फेज ऊपरी छह मंजिलों को कवर करेगा जो अगस्त 2026 से शुरू होगा। टीसीएस के इस कदम को लॉन्ग टर्म वर्कस्पेस का संकेत माना जा रहा है, जबकि आईटी इंडस्ट्री मिली-जुली डिमांड और हाइब्रिड वर्किंग को अपनाने में बढ़ोतरी का सामना कर रहा है।