Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Technologies IPO: 20 साल बाद टाटा ग्रुप ला रहा नया आईपीओ, प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक की सभी डिटेल्स

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 04:06 PM (IST)

    Tata Technologies IPO लगभग दो दशकों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का आईपीओ निवेशकों के लिए आ रहा है। Tata Technologies का आईपीओ 22 नवंबर 2023 (बुधवार) को निवेशकों के लिए खुलेगा। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि वह इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करें या ना करें। 2004 में टीसीएस का आईपीओ खुला था।

    Hero Image
    कल खुलने वाला है टाटा ग्रुप का नया आईपीओ

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Tata Group IPO: शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि 22 नवंबर 2023 को यानी कि कल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नॉलजीज (Tata Technologies) का आईपीओ खुलना वाला है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको एक बार टाटा टेक्नॉलजीज के आईपीओ के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Dynamic Mutual Fund भी निवेश का है अच्छा ऑप्शन, इसमें निवेश करते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

    टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ

    टाटा टेक्नॉलजीज का आईपीओ 22 नवंबर 2023 को खुलेगा और 24 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 3,042 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया गया है। आज कंपनी के शेयर एंकर निवेशकों के लिए ओपन हुए हैं। आपको बता दें कि लगभग दो दशकों के बाद निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप का आईपीओ आया है।

    इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ ओपन हुआ था। आपको बता दें कि टाटा टेक्नॉलजीज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के लिए है। कंपनी इस आईपीओ में 6.08 करोड़ (6,08,50,278) इक्विटी शेयरों को ओएफएस के लिए पेश करेगा। आपको बता दें कि टाटा टेक्नॉलजीज में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की भी 11.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

    टाटा टेक्नोलॉजीज के इश्यू मूल्य दायरे के निचले स्तर ,890.4 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर 3,042.5 करोड़ रुपये है। जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और बोफा सिक्योरिटीज आईपीओ पर कंपनी को सलाह देने के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के इक्विटी शेयर 5 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

    टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में निवेश करें या नहीं

    कई एक्सपर्ट ने सलाह दिया है कि वह टाटा टेक्नॉलजीज के आईपीओ में निवेश करें। उनका कहना है कि भविष्य में कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहने वाला है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज अब एयरोस्पेस सेक्टर में अपना विस्तार करने की योजना बना रही है। ऐसे में कंपनी की ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Fake GST Bill: फर्जी जीएसटी बिल की पहचान कैसे करें? बहुत आसानी से कर सकते हैं असली और नकली बिल पहचान