Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते आ रहा है Tata Technologies का IPO, प्राइस बैंड और बाकी सभी डिटेल्स

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 01:19 PM (IST)

    IPO टेक्नॉलजी सेक्टर की प्रसिद्ध कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज अगले कारोबारी हफ्ते निवेशकों के लिए अपना आईपीओ ला रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड का एलान कर दिया है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको चेक करना चाहिए कि कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार  से जानते हैं। पढ़िए पूरी खबर.. (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    अगले हफ्ते आ रहा है Tata Technologies का IPO

    पीटीआई, नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) कंपनी जो इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवाएं देती है वह अगले हफ्ते अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 3,042 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को खोलने का एलान किया है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये प्रति शेयर से 500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

    टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ

    कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 24 नवंबर को बंद हो जाएगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ  21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोली जाएगी। लगभग दो दशकों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी क आईपीओ खुलने वाला है। आखिरी बार, 2004 में  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आईपीओ खुला था।

    आपको बता दें कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के लिए हैं। कंपनी 6.08 करोड़ (6,08,50,278) इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेगी। इस आईपीओ में टाटा मोटर्स 11.4 फीसदी, अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 2.4 फीसदी की हिस्सेदारी बेचेंगे।

    इस इश्यू से मूल्य दायरे के निचले स्तर ,890.4 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर 3,042.5 करोड़ रुपये होंगे। एक्सिस कैपिटल ने इश्यू के बाद मार्केट कैप 19,269 करोड़ रुपये से 20,283 करोड़ रुपये के बीच आंका है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    पिछले महीने टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी टीवीसी राइज क्लाइमेट को 1,613.7 करोड़ रुपये में बेचने का समझौता किया था।

    जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और बोफा सिक्योरिटीज आईपीओ पर कंपनी को सलाह देने के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के इक्विटी शेयर 5 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

     

    comedy show banner