22 अगस्त को सरकार लॉन्च कर रही है युवाओं के लिए स्कीम, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्टाइपेंड, कैसे मिलेगा आपको लाभ
Seekho Kamao Yojana युवाओं को रोजगार देने के लिए एक नई स्कीम शुरू किया गया है। यह स्कीम 22 अगस्त 2023 से शुरू होगा। इस स्कीम में युवाओं को स्टाइपेंड भी मिलता है। इस स्कीम का नाम सीखो कमाओ योजना है। इस स्कीम में आपको ऑनलाइन आवेदन देना होता है। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रोजगार देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने एक स्कीम शुरू किया है। यह स्कीम 22 अगस्त से शुरू होगा। इस योजना का नाम सीखो कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana) है। इस योजना को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुरू किया है। अब इस योजना के लिए युवाओं से आवेदन भी मांगा गया है। इस योजना में अब तक 8 लाख से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सीखो कमाओ योजना के बारे में
यह योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया है। शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। 22 अगस्त 2023 को "मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ" योजना लॉन्च होगी। इस योजना के लिए आवेदन जून महीने में शुरू हो गया था। इस योजना में जो भी युवा सिलेक्ट होते हैं उन्हें ट्रेनिंग मिलती है। ट्रेनिंग के समय उन्हें 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं को स्टाइपेंड भी मिलेगा।
.jpg)
कितना मिलता है स्टाइपेंड
इस योजना में 12वीं पास युवा को 8,000 रुपये और आईटी पास युवा को 8,5000 रुपये, डिप्लोमा पास वालों के लिए 9,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलता है। इसके अलावा ग्रेजुएशन पास वालों को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ पाने के लिए आपकी आयु 18 साल से 29 वर्ष तक होना चाहिए।
- इस योजना में वह युवा आवेदन दे सकते हैं जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों।
- युवा के पास शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई या फिर कोई और डिग्री होनी चाहिए।
- जो भी युवा इस योजना में सिलेक्ट होते हैं उन्हें स्कॉलरशिप मिलती है।
- सरकार युवा को सर्टिफिकेट भी देता है।
कैसे करें आवेदन
इस स्कीम में आवेदन के लिए आप सीखो-कमाओ योजना के अधिकारिक पोर्टल (https://mmsky.mp.gov.in/Web/Candidate/Registration) पर जाकर रिजस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।