कर्नाटक ही नहीं इन राज्यों में मिलता है जनता को फ्री योजनाओं का लाभ, केंद्र की स्कीम भी हैं लिस्ट में
बिजली-पानी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सेवाओं को कई राज्य सरकारों द्वारा मुफ्त में दिया जा रहा है। लोगों को दी जाने वाली इन सेवाओं को लेकर आए दिन चर्चा भी होती रहती है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की कई मुफ्त योजनाओं का लाभ जनता उठा रही है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 'मुफ्त'... एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनकर हर कोई इसकी ओर खिंचा चला आता है। जब ये वादा चुनाव के दौरान जनता से किया जाए तो इसका फायदा राजनीतिक दलों को जमकर मिलता है और सरकार बनते ही राजनीति दल मुफ्त योजनाओं को पूरा करने में लग जाते हैं।
दिल्ली, कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु तक देश में बीते कुछ सालों से 'मुफ्त की रेवड़ी' को लेकर जमकर चर्चाएं हुई। कई राज्य सरकारों ने अपने यहां जनता से फ्री योजनाओं को लेकर जो वादे किए थे, उन्हें पूरा भी किया है। आइए, जानते हैं उन राज्यों के बारे में जहां इस समय सरकार द्वारा मुफ्त योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा है।
दिल्ली
आम आदमी पार्टी की दिल्ली में जब सरकार बनी तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से मुफ्त योजनाओं के वादों की झड़ी लगा दी। इसमें सबसे अहम घोषणा फ्री बिजली और पानी को लेकर थी। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कई और घोषणाएं की, जिनका लाभ जनता को मिल रहा है।
.jpg)
- दिल्ली में महिलाओं को मिल रहा बसों में फ्री सफर का लाभ।
- सीनियर सिटीजन के लिए मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना।
- दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री।
- दिल्ली सरकार 20 हजार लीटर पानी हर महीने फ्री देती है।
- इसके अलावा दिल्ली सरकार फ्री सर्जरी स्कीम का लाभ भी लोग उठा रहे हैं।
- दिल्ली के लोगों को फ्री वाईफाई की सुविधा भी मिलती है।
पंजाब
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनने के बाद जो लाभ दिल्लीवासियों को दिया था। वहीं, लाभ अब पंजाब के लोगों भी मिल रहा है। दिल्ली सरकार की कई फ्री योजनाओं की सुविधा पंजाब में भी दी जा रही है। पंजाब में लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है।
.jpg)
राजस्थान
आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कांग्रेस ने भी जनता से चुनावी वायदे किए। इसी के तर्ज पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी जनता को कई योजनाओं को मुफ्त में लाभ दे रही है। इनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज, महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की योजना शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया है।
कर्नाटक
कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार ने राज्य में सत्ता पर काबिज होने के बाद चुनावी वादे पूरे करने शुरू कर दिए हैं। सीएम सिद्दरमैया ने अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है। अब राज्य में महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।
.jpg)
केरल
केरल की पिनराई विजयन सरकार भी कई मुफ्त योजनाएं चला रही है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। बता दें कि सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क की शुरुआत की है। इसके तहत नागरिकों को मुफ्त में इंटरनेट सेवाएं मिलेगी।
उत्तर प्रदेश
इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों में भी जनता को मुफ्त योजनाओं का लाभ मिला है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में छात्र-छात्राओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट बांटे थे। इसके अलावा किसानों को फ्री बिजली योजनाओं को लेकर भी घोषणा की गई थी।
.jpg)
केंद्र की मुफ्त योजनाओं का जनता उठा रही लाभ
- बता दें कि राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार भी जनता के लिए कई ऐसी योजनाएं चला रही हैं, जिसका जनता को लाभ मिलता है।
- कोरोना महामारी के बीच सरकार ने PM गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत जनता को मुफ्त अनाज मिलता है।
- उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से ग्रामीण लोगों को घर बनाने के लिए 1.2 लाख तक की सब्सिडी और शहरी लोगों को 2.67 लाख सब्सिडी मिलती है।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।