सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
जासं, घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय ब्लाक के बर्दिया, कोलडिहवा, मरुअट, पेढ़, परसिया, धरसड़ा, ढेढ़ी, मरसड़ा, बहेरी आदि गांव में जंगली जातियां चेरो, मांझी बैगा, गोड़ आदि आदिवासी लोगों की बहुलता है। फुलरी लालता जन कल्याण समिति मरसड़ा ने इन सभी गांवों का सर्वे किया। इसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं, सुरक्षा, शिक्षा अधिकार आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। शून्य से पांच वर्ष के स्कूल जाने व न जाने वाले बच्चे, गर्भवती महिलाओं व वृद्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित किया गया। साथ ही सरकार की योजनाओं से वंचित गरीब तपके के लोगों को भी बैठक में बुलाकर उन्हें जागरूक किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।