SBI Mutual Fund ने पार किया 8 लाख करोड़ का AUM, हर महीने होती है इतने करोड़ की SIP
एसबीआई का म्यूचुअल फंड म्यूचुअल फंड के बिजनेस में सबसे बड़ा है। एसबीआई का म्यूचुअल फंड अन्य सभी म्यूचुअल फंड से बड़ा है। कंपनी ने बतााय कि उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 8 लोख करोड़ रुपये के पार कर गई है जिसका आसान सा मतलब यह हुआ कि कंपनी 8 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा के फंड का प्रबंधन कर रही है।
नई दिल्ली,बिजेनस डेस्क: भारत के सबसे बड़े बैंक भातरीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एसबीआई म्यूचुअल फंड, म्यूचुअल फंड के अन्य सभी प्लेयरों से काफी आगे है। सरल भाषा में कहें तो एसबीआई की म्यूचुअल फंड सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड 8 लोख करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को पार कर गई है, यानी कंपनी 8 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा के फंड का प्रबंधन कर रही है। कंपनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान परिसंपत्ति में 90,000 करोड़ रुपये जुड़े हैं।
10 लाख करोड़ पर नजर
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति) जोड़ने की मौजूदा दर को देखते हुए, फंड हाउस को अगले 12 से 18 महीनों में ही 10 लाख करोड़ रुपये के एयूएम-अंक तक पहुंचने की उम्मीद है।
ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो में गिरावट के बावजूद म्यूचुअल फंड उद्योग 43.2 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ मई में बंद हुआ, जो अप्रैल में 1.24 लाख करोड़ रुपये से लगभग आधा होकर 59,879.31 करोड़ रुपये हो गया, जब उद्योग-व्यापी एयूएम 41.61 लाख करोड़ रुपये रहा।
कितना है एसबीआई का मार्केट शेयर?
आपको बता दें कि 8 लाख करोड़ रुपये का एयूएम की वजह से एसबीआई का म्यूचुअल फंड बाजार में कुल 18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस 8 लाख करोड़ रुपये के एयूएम में 5.5 लाख करोड़ रुपये इक्विटी में हैं और बाकी डेट में हैं।
हर महीने इतने करोड़ की होती है SIP
फंड हाउस में हर महीने एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) में औसतन 2,200 करोड़ रुपये का इनफ्लो होता है। आसान प्रवेश और निकास विकल्प के साथ-साथ निवेश की मात्रा पर लचीलेपन को देखते हुए फंड का प्रवाह कभी-कभी एसआईपी में होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।