Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Tips: ये इक्विटी शेयर क्या होते हैं? स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाले जरूर जान लें यह बात

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 06:00 PM (IST)

    Share Market Tips इक्विटी का हिंदी अर्थ होता है हिस्सेदारी। इक्विटी आमतौर पर शेयरधारकों की कंपनी में हिस्सेदारी होती है। आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो असल में आपके पास उस कंपनी की हिस्सेदारी आ जाती है।

    Hero Image
    Stock Market Investment: what are equity shares, Know everything before investing

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। निश्चल और मेधा दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक ही आईटी फर्म में काम करते हैं। एक दिन दोनों समोसा खाने नीचे मार्केट में आए। समोसा खाते-खाते निश्चल ने मेधा से पूछ लिया- 'सुना है तुम्हें इन्वेस्टमेंट की बड़ी अच्छी समझ है। कहां लगाती हो पैसा?' मेधा ने कहा- 'यार में तो इक्विटी में पैसा लगाती हूं और अच्छा मुनाफा लेती हूं।' निश्चल शेयर मार्केट (Share Market) तो जानता था, लेकिन इक्विटी (Equity) उसे समझ नहीं पाया। शर्म के मारे वह पूछ भी नहीं पाया कि इक्विटी क्या होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इक्विटी और शेयर बाजार एक ही है। कोई कहे कि वह इक्विटी में निवेश करता है, तो इसका मतलब है कि शेयर मार्केट में ही पैसा लगता है।

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    शेयरधारकों की कंपनी में हिस्सेदारी ही है इक्विटी

    इक्विटी का हिंदी अर्थ होता है हिस्सेदारी। इक्विटी आमतौर पर शेयरधारकों की कंपनी में हिस्सेदारी होती है। आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं, तो असल में आपके पास उस कंपनी में हिस्सेदारी आ जाती है। अगर किसी कंपनी को बंद करना पड़े तो उसे लिक्विड करना होता है। ऐसे में कंपनी के सारे एसेट्स बिकने पर सभी कर्जे चुकाने के बाद जो राशि बचती है, वह इक्विटी के अनुपात में शेयरधारकों को मिल जाती है। शेयरधारकों की इक्विटी किसी कंपनी की बुक वैल्यू को भी दर्शाती है।

    शेयर क्या होते हैं?

    शेयर किसी कॉरपोरेशन में इक्विटी ऑनरशिप के यूनिट्स होते हैं। निवेशक कंपनी को पैसा देकर ये यूनिट्स यानी शेयर खरीदते हैं। कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड (Dividend) के रूप में देती है।

    इक्विटी मार्केट क्या है?

    एक इक्विटी मार्केट (Equity Market) वह मार्केट है, जहां कंपनियों के शेयर इश्यू और ट्रेड होते हैं। ये या तो एक्सचेंज या ओवर-द-काउंटर मार्केट्स के जरिए होते हैं। इक्विटी मार्केट को स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार भी कहते हैं। यह कंपनियों को अपनी पूंजी बढ़ाने की सुविधा देता है। निवेशक शेयर के रूप में कंपनी की एक छोटी सी हिस्सेदारी लेते हैं। इक्विटी मार्केट शेयर को बेचने वालों और खरीदने वालों के मिलने की एक जगह है। स्टॉक्स पब्लिक मार्केट और प्राइवेट मार्केट दोनों जगह इश्यू हो सकते हैं। यह इश्यू के प्रकार पर निर्भर करता है। पब्लिक स्टॉक जो होते हैं, वे स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होते हैं। वहीं, प्राइवेट स्टॉक्स की ट्रेडिंग डीलर्स के जरिए होती है। इसे ओवर-द-काउंटर मार्केट कहते हैं।

    अलग तरह से ट्रेड होते हैं प्राइवेट स्टॉक्स

    जब कोई कंपनी खड़ी होती है, तो वह प्राइवेट कंपनी होती है। कुछ समय बाद वह आईपीओ लेकर आती है। यह उसकी पब्लिक कंपनी में बदलने की प्रक्रिया होती है। पब्लिक कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होती हैं। प्राइवेट स्टॉक कुछ अलग तरह से ट्रेड होते हैं। ये केवल कर्मचारियों और कुछ निवेशकों को ही ऑफर किये जाते हैं। दुनिया के कुछ सबसे बड़े इक्विटी बाजार या शेयर बाजार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज, नैस्डैक, टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज और यूरोनेक्स्ट यूरोप हैं।

    अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।