Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI ने कामेश्वर राव कोदावंती को बनाया नया CFO, 32 साल से बैंक का हिस्सा

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 07:23 PM (IST)

    एसबीआई ने आज अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) नियुक्त किया है। देश के सबसे बड़े बैंक ने आज कामेश्वर राव कोदावंती (Kameshwar Rao Kodavanti) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रुप में नियुक्त किया है। आपको आज हम बता रहे हैं कि एसबीआई ने नए सीएफओ की नियुक्ति क्यों हुई और वो कब से एसबीआई के साथ जुड़े हैं।

    Hero Image
    SBI appoints Kameshwar Rao Kodavanti as new CFO, Rao has been associated with the bank for 32 years

    नई दिल्ली,बिजनसे डेस्क: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को आज नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) मिल है। आज एसबीआई ने कामेश्वर राव कोदावंती (Kameshwar Rao Kodavanti) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रुप में नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से बने CFO

    आपको बता दें कि एसबीआई के सीएफओ के पद पर रहे चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्रा (Charanjit Surinder Singh Attra) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद एसबीआई ने कामेश्वर राव कोदावंती को बैंक का नया सीएफओ नियुक्त किया।

    भारतीय स्टेट बैंक ने चरणजीत सिंह अत्रा को 01 अक्टूबर 2020 से अपने CFO के रूप में नियुक्त किया था जिसके तीन साल बाद 30 जून को चरणजीत सिंह अत्रा ने अपना इस्तीफा दे दिया।

    1991 से बैंक से जुड़े हैं कामेश्वर राव

    कामेश्वर राव कोदावंती अगस्त 1991 से भारतीय स्टेट बैंक के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, वित्त और लेखांकन के क्षेत्र में काफी अनुभव है। आपको बता दें की मुख्य वित्तीय अधिकारी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

    आखिरी तिमाही में 83 फीसदी था प्रॉफिट

    एसबीआई की ओर से मई में जारी आकंड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही में बैंक ने 83 फीसदी का नेट प्रॉफिट कमाया है।

    एसबीआई का नेट प्रॉफिट में 83 प्रतिशत बढ़कर 16,694.51 करोड़ रुपये हो गया था जो वित्त वर्ष 2021-22 के इसी तिमाही में 9,113 करोड़ रुपये था।