SBI ने कामेश्वर राव कोदावंती को बनाया नया CFO, 32 साल से बैंक का हिस्सा
एसबीआई ने आज अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) नियुक्त किया है। देश के सबसे बड़े बैंक ने आज कामेश्वर राव कोदावंती (Kameshwar Rao Kodavanti) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रुप में नियुक्त किया है। आपको आज हम बता रहे हैं कि एसबीआई ने नए सीएफओ की नियुक्ति क्यों हुई और वो कब से एसबीआई के साथ जुड़े हैं।

नई दिल्ली,बिजनसे डेस्क: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को आज नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) मिल है। आज एसबीआई ने कामेश्वर राव कोदावंती (Kameshwar Rao Kodavanti) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रुप में नियुक्त किया है।
इस वजह से बने CFO
आपको बता दें कि एसबीआई के सीएफओ के पद पर रहे चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्रा (Charanjit Surinder Singh Attra) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद एसबीआई ने कामेश्वर राव कोदावंती को बैंक का नया सीएफओ नियुक्त किया।
भारतीय स्टेट बैंक ने चरणजीत सिंह अत्रा को 01 अक्टूबर 2020 से अपने CFO के रूप में नियुक्त किया था जिसके तीन साल बाद 30 जून को चरणजीत सिंह अत्रा ने अपना इस्तीफा दे दिया।
1991 से बैंक से जुड़े हैं कामेश्वर राव
कामेश्वर राव कोदावंती अगस्त 1991 से भारतीय स्टेट बैंक के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, वित्त और लेखांकन के क्षेत्र में काफी अनुभव है। आपको बता दें की मुख्य वित्तीय अधिकारी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।