Bank Holiday: सिर्फ इस-इस शनिवार को ही क्यों बंद रहते हैं बैंक, वजह आपको भी कर देगी हैरान?
Bank Holiday बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। यह नियम कर्मचारियों के कार्य जीवन को संतुलित करने के लिए 2015 में बनाया गया था। इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारत सरकार के बीच हुए समझौते के बाद यह फैसला लिया गया। आरबीआई ने 28 अगस्त 2015 को इसकी आधिकारिक घोषणा की थी।

नई दिल्ली। Saturday Bank Holiday History: अगर आप भी समय-समय पर बैंक जाते हैं तो आपको शनिवार के दिन यह देखने होता है कि आखिर बैंक खुला है या बंद। क्योंकि महीने में दो शनिवार के दिन बैंक बंद रहता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर महीने में सिर्फ दो शनिवार को ही बैंक बंद क्यों रहता है? आपके मन में भी ये सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा। आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए इसका जवाब देंगे और बताएंगे कि आखिर किस-किस शनिवार को बैंक बंद रहते हैं और क्यों बंद रहते हैं।
महीने के किस-किस शनिवार को बंद रहते हैं बैंक?
जवाब है कि भारत में हर रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा सरकारी छुट्टियों के दिन जैसे- गांधी जयंती, 15 अगस्त, दिवाली, रक्षाबंधन आदि त्योहारों पर बैंक बंद रहते हैं।
क्यों महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक?
भारत में, बैंक अपने कर्मचारियों के वर्क लाइफ बैलेंस को बेहतर बनाने के लिए महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। यह नियम 2015 में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारत सरकार के बीच एक समझौते के माध्यम से स्थापित किया गया था। यह निर्णय 20 अगस्त 2015 को जारी भारत सरकार की अधिसूचना द्वारा समर्थित था।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 28 अगस्त, 2015 को अधिनियम 1881 के तहत एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा की थी। RBI की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत भर के सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित कॉर्मशियल बैंकों को प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहना होगा, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहना होगा।
यह भी पढ़ें- "बेच दो, बेच दो....", ब्रोकरेज फर्म ने कहा इस कंपनी के स्टॉक को तुरंत निकाल दो, 40% तक गिरेगा भाव
2015 के सुधार से पहले, बैंक सभी शनिवारों को खुले रहते थे, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को आधे दिन का अवकाश होता था। इससे अक्सर ग्राहकों के बीच बैंकिंग समय को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा होती थी और कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ जाता था।
यह नियम सभी अनुसूचित, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों पर लागू होता है, जबकि सहकारी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के अलग-अलग कार्यक्रम हो सकते हैं। ग्राहक इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
2025 में कितने शनिवार बैंक रहेंगे बंद?
Bank Holiday 2025 Full List । 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।