Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar vs Rupee Price Today: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी, 12 पैसे बढ़कर हुआ बंद

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 04:42 PM (IST)

    Dollar vs Rupee Price Today कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी देखने को मिली है। आज रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं वैश्विक बाजार में अमेरिकी डॉलर में गिरावट देर्ज की गई है। आज भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है। भारत में विदेशी निवेशकों ने जुलाई में 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया।

    Hero Image
    Dollar vs Rupee Price Today: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोराबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ-साथ रुपये में भी तेजी देखने को मिली है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। आज रुपया 82.05 (अनंतिम) पर बंद हुआ है। यूएस डॉलर में कमजोरी की वजह डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में किया जा रहा निवेश माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में लगातार विदेशी फंड प्रवाह ने भी रुपये को समर्थन दिया है।

    रुपये में कारोबार

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा के अनुसार रुपया डॉलर के मुकाबले 82.14 पर मजबूत खुला। ये पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त है। आज दिन के दौरान रुपया ने 82.03 का इंट्रा-डे उच्चतम और 82.20 का निचला स्तर छुआ। पिछले हफ्ते के शुक्रवार सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.17 पर बंद हुआ था।

    सकारात्मक घरेलू बाजारों और नरम डॉलर की वजह से रुपये में मामूली सकारात्मक रुझान दर्ज हुआ। आज भारतीय शेयर बाजार ने नई सर्वकालिक ऊंचाई को छुआ। इससे घरेलू मुद्रा को बढ़ावा मिला।

    डॉलर हुआ कमजोर

    अमेरिकी मुद्रा में मजबूती दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत गिरकर 99.79 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, रुपये की चाल में अहम भूमिका निभाने वाला बेंट क्रूड 1.94 प्रतिशत गिरकर 78.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

    अनुज चौधरी - बीएनपी पारिबा में अनुसंधान विश्लेषक ने कहा

    मुद्रास्फीति में उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से गिरावट के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में एक और बढ़ोतरी की बढ़ती संभावनाओं के कारण अमेरिकी डॉलर 15 महीनों में अपने सबसे निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

    भारतीय शेयर बाजार का हाल

    आज 30-शेयर बीएसई सेंसेक्स 529.03 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 66,589.93 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 146.95 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 19,711.45 पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 2,636.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई का निवेश निरंतर बना रहा है। इस महीने जुलाई में अभी तक 30,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 7 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.229 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 596.28 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 595.05 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।