Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Retirement Schemes: रिटायरमेंट प्लानिंग करते वक्त ये 5 स्कीम बनेंगी आपके बुढ़ापे की लाठी, जानिए पूरी डिटेल

    Best Retirement Schemes आजकल पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है इसलिए सेवानिवृत्ति के लिए पैसा होना बहुत महत्वपूर्ण है। आज हम पांच सरकारी स्कीम के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कम रिक्स पर अच्छा रिटर्न प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं इनमें से कुछ स्कीम पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। पढ़िए क्या है वो स्कीम और क्या है पूरी खबर।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 20 Sep 2023 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    ऐसी 5 सरकारी स्कीम जिनमें कम रिक्स पर मिलता है अच्छा रिटर्न।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कहते हैं कि बुढ़ापे में आपके किसी अपने का सहारा मिलना जरूरी होता है। अगर आपके पास बुढ़ापे में कोई अपना है तो वृद्धा अवस्था आसानी से कट जाती है। लेकिन आजकल के इस जमाने में पैसे से ज्यादा सगा और अपना कोई नहीं, इसलिए बुढ़ापे में आपके पास पैसा होना काफी जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुढ़ापे में अगर आपके पास पैसा है तो आपको किसी के भी सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुख को अगर आपको पाना है तो आपको आज से ही चाहे आप कितना भी कमाते हो, आपको अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए।

    चलिए आज हम आपको ऐसी 5 सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमें रिक्स न के बराबर है और रिटर्न भी अच्छा है। इससे भी बड़ी बात आपको इनमें से कुछ स्कीम्स में टैक्स में भी छूट मिलती है।

    ये भी पढ़ें: क्या होता है No-Claim Bonus? Health Insurance में कैसे मिलता है पॉलिसीधारक को इसका फायदा, जानिए पूरी डिटेल

    LIC सरल पेंशन योजना

    देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी की यह पेंशन स्कीम आपके रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए अच्छा विकल्प है। 40 से 80 वर्ष की आयु के लोग इस योजना में निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी खरीदने के 6 महीने के बाद ही आपको पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा दी जाती है।

    यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो निवेश की गई राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है। इस स्कीम में आपको साल में केवल एक बार ही प्रीमियम भरना होता है जिसके बाद आप या तो हर महीने, या हर तीन महीने या हर छह महीने या सालाना आधार पर पेंशन पा सकते हैं। आपको पेंशन कितना दिया जाएगा यह आपके निवेश की गई राशि पर निर्भर करेगा।

    मान लीजिए अगर कोई 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की एन्युटी (Annuity) खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी।

    नेशनल पेंशन स्कीम

    राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) केंद्र सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा पहल है। यह पेंशन कार्यक्रम सशस्त्र बलों को छोड़कर सार्वजनिक, निजी और यहां तक ​​कि असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए खुला है। 18 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है।

    प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

    प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक बीमा पॉलिसी-सह-पेंशन योजना है जो देश के वरिष्ठ नागरिकों को आय के वैकल्पिक रास्ता देता है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 10 वर्षों के लिए एक निर्दिष्ट दर पर गारंटीकृत पेंशन देता है। यह योजना प्रति वर्ष 7.4 प्रतिशत का सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करता है। इस योजना के तहत आप हर महीने एक से दस हजार रुपये पेंशन ले सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: Health Insurance में क्या होता है Waiting Period जिस दौरान क्लेम नहीं कर पाते आप दावा, पता करें पूरी जानकारी

    वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

    वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित बचत साधन है।

    आप इसमें पांच साल तक निवेश कर सकते हैं और फिर इसे पांच और साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. इस योजना में आपको 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। निवेशक कम से कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।

    अटल पेंशन योजना

    अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। 60 साल के बाद आपको 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन मिल सकती है।

    Disclaimer: (ये आर्टिकल प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है, कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेशकों की राय जरूर लें और अपने जोखिम पर ही निवेश करें।)