Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के फ्यूचर के लिए ढूंढ रहे हैं पॉलिसी, LIC की इन पॉलिसियों में भी कर सकते हैं निवेश

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 06:30 PM (IST)

    LIC Policy आज के समय में हमारे फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए पॉलिसी काफी मददगार साबित होती है। हमें खुद के साथ अपने बच्चों के लिए भी पॉलिसी करवानी चाहिए। इन पॉलिसी में आप अपने बच्चों की लाइफ कवर शिक्षा और सेविंग जैसे लाभ पा सकते हैं। आप एलआईसी के स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    बच्चों के फ्यूजर के लिए ढूंढ रहे हैं पॉलिसी

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एलआईसी में हम कई तरह का बीमा करवा सकते हैं। इसमें आप खुद के भविष्य को सिक्योर करने के साथ साथ अपने बच्चो के फ्यूचर भी सिक्योर कर सकते हैं। इन पॉलिसियों में आपके बच्चों को लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ सेविंग और उनकी शिक्षा के लिए पैसे भी मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अगर हम अपने बच्चों का इंश्योरेंस करवा देते हैं तो ऐसे जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनकी पढ़ाई के खर्चों को लेकर काफी चिंता कम हो जाएगी।

    आप अपने बच्चों के लिए एलआईसी के कौन-से प्लान में निवेश कर सकते हैं।

    एलआईसी जीवन तरुण प्लान

    एलआईसी जीवन तरुण प्लान (LIC Jeevan Tarun Plan) एक तरह का लाइफ इंश्योरेंस है। इसमें आप 90 दिन से 12 वर्ष तक के बच्चे को इंश्योर करवा सकते हैं। यह पॉलिसी 25 साल के बाद मैच्योर होती है। इसमें जब आपका बच्चा 18, 20 और 22 साल का हो जाता है तब वह पॉलिसी से पैसे वापस निकाल सकता है।

    एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक

    एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक (LIC New Children Money Bank) एक नॉन-लिंक्ड प्लान है। इसमें आप 90 दिन से लेकर 12 साल के बच्चों का इंश्योरेंस करवा सकते हैं। यह पॉलिसी 25 साल के बाद मैच्योर होती है। इसमें भी बच्चा 18,20 और 22 वर्ष की उम्र में पैसे निकाल सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - Investment Option: अच्छे रिटर्न पाने के लिए चुन सकते हैं इन 5 निवेश प्लान को, जानिए कौन-सा है आपके लिए बेस्ट

    एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान

    एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान (LIC Children Education Plan) बच्चों के एजुकेशन के लिए है। इसमें आप जन्मजात बच्चों से लेकर 12 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए पॉलिसी खरीद सकते हैं। इसमें आपके बच्चे की जीवन बीमा कवरेज और एजुकेशन के लिए पैसे मिलते है। यह आपके बच्चे के एजुकेशन में काफी मदद करता है।

    इन पॉलिसी का लाभ

    • इसमें बच्चों को लाइफ कवरेज का लाभ मिलता है।
    • यह बच्चों के लिए करने वाले सेविंग को बढ़ावा देता है।
    • इसमें आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए धन उपलब्ध करवा सकते हैं।