Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Share Price: शेयर बाजार में गिरावट के बीच एलआईसी के स्टॉक में बंपर तेजी, 691 रुपये प्रति शेयर हुआ भाव

    LIC Share Price देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर में आज के कारोबारी सत्र में तेजी देखी जा रही है। एक समय शेयर 4.52 प्रतिशत चढ़कर 691 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे शेयर 3.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 682.15 पर कारोबार कर रहा था। पिछले तीन महीनों के दौरान शेयर में 14 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    एलआईसी के शेयर में तेजी बनी हुई है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर में बुधवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एक समय शेयर एनएसई पर शेयर 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 691 के स्तर को भी छू गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलआईसी के शेयर में कारोबार

    कारोबारी सत्र की शुरुआत में एलआईसी का शेयर 661.85 पर खुला। अब तक के कारोबारी सत्र में शेयर ने 691 का उच्चतम स्तर छुआ है। दोपहर 12 बजे शेयर 3.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 682.15 पर कारोबार कर रहा था। एलआईसी के शेयर में पिछले तीन महीने में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, YTD (Year To Date) आधार पर ये फ्लैट बना हुआ है। 

    एलआईसी के शेयर की मौजूदा कीमत के मुताबिक, कंपनी की मार्केट कैप 4.32 लाख करोड़ रुपये है और शेयर पीई रेश्यो 9.60 है। वहीं, एलआईसी की डिविडेंड यील्ड 0.44 प्रतिशत है।

    LIC Mutual Fund Asset Management में किया निवेश

    हाल ही में एलआईसी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया था कि कंपनी की ओर से एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ आईडीबीआई म्यूचुअल फंड के विलय लेनदेन की योजना के अनुसार राइट्स इश्यू में पूंजी निवेश की है।

    एलआईसी द्वारा एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के 956 राइट इश्यू 2,58,851 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए हैं और कंपनी की ओर से कुल 24.75 करोड़ का निवेश किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 19576 पर

    शेयर बाजार का हाल

    भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ काम हो रहा है। एनएसई निफ्टी 23.9 अंक की गिरावट के साथ 19,551.00 अंक और बीएसई सेंसेक्स 81.08 अंक की गिरावट के साथ 65,699.18 अंक पर कारोबार कर रहा है।