Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 19576 पर
Share Market Open भारतीय शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 7.98 अंक बढ़कर 65787.99 अंक और निफ्टी 0.10 अंक बढ़कर 19576 अंक पर था। सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल अल्ट्राटेक सीमेंट आईटीसी एचयूएल विप्रो और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स हैं। उत्पादन में कमी के कारण कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई। हालांकि, बाजार के मुख्य सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, सेंसेक्स 7.98 अंक बढ़कर 65,787.99 अंक और निफ्टी 0.10 अंक बढ़कर 19,576 अंक पर था।
एनएसई पर शुरुआती कारोबार में 1159 शेयर हरे और 679 शेयर लाल निशान में हैं। फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इन्फ्रा, हेल्थकेयर और ऑयलएंड गैस इंडेक्स हरे निशान में हैं। आईटी,ऑटो, फिन सर्विस, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में दबाव देखा जा रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचयूएल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा के शेयर हरे निशान में खुले हैं।
टीसीएस, एलएंडटी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, जेएसडब्लू, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहें हैं।
क्या है वैश्विक बाजारों का हाल?
वैश्विक बाजारों में मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है। टोक्यो और बैंकॉक के बाजार बढ़त के साथ और शंघाई, सियोल और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार मंगलवार के सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। मंगलार को विदेशी निवेशकों की ओर से 1725 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक आने वाले समय में होने वाली है। इसका प्रभाव शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है।
उत्पादन में सऊदी अरब और रूस की ओर से कटौती के एलान के बाद कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.03 डॉलर प्रति बैरल पर है।