Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है No-Claim Bonus? Health Insurance में कैसे मिलता है पॉलिसीधारक को इसका फायदा, जानिए पूरी डिटेल

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 07:30 PM (IST)

    No-Claim Bonus in Health Insurance नो क्लेम बोनस स्वास्थ्य बीमा कंपनियों द्वारा दावा न करने वाले पॉलिसीधारकों को दिया जाने वाला एक रिवार्ड है। मान लीजिए कि आपने स्वास्थ्य बीमा लिया है जहां आपने एक वर्ष के लिए प्रीमियम का भुगतान किया है लेकिन उस वर्ष के दौरान आप बीमार नहीं हुए और बीमा दावा नहीं किया तो इस स्थिति में बीमा कंपनियां पॉलिसीधारक को एक वित्तीय लाभ देती है।

    Hero Image
    क्या होता No-Claim Bonus? Health Insurance में कैसे मिलता है पॉलिसीधारक को इसका फायदा?

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हम जब भी शॉपिंग करते हैं, ऑनलाइन या ऑफलाइन हमें फ्री या रिवार्ड या डिस्काउंट की उम्मीद हमेशा रहती है। यहां तक की हम अगर सब्जी खरीदने भी जाते हैं तो हमारी कोशिश रहती है कि फ्री में धनिया या फिर मिर्च ले लिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जब बात इंश्योरेंस यानी बीमा की आती है तो हम कैसे पिछे हट सकते हैं। आज हम बात हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की कर रहे हैं जहां आपको नो-क्लेम बोनस (No-Claim Bonus) मिलता है। चलिए इसके बारे में एक-एक डिटेल समझते हैं कि यह क्या है, यह कब मिलता है और नो-क्लेम बोनस कितने प्रकार के होते हैं।

    क्या होता है नो-क्लेम बोनस?

    नो-क्लेम बोनस (एनसीबी) एक पुरस्कार है जो स्वास्थ्य बीमा कंपनियां अपने पॉलिसीधारकों को देती हैं, जिन्होंने कोई दावा नहीं किया है। चलिए अब डिटेल में और सरल शब्दों में समझते हैं। मान लीजिए आपने कोई हेल्थ इंश्योरेंस लिया जिसका एक साल तक प्रीमियम आपने भरा, लेकिन उस एक साल में आपने बीमार नहीं पड़े और आपने बीमा क्लेम नहीं किया तो इस स्थिति में बीमा कंपनियां पॉलिसीधारक को कुछ न कुछ मौद्रिक लाभ देती है जिसे नो-क्लेम बोनस कहा जाता है।

    यहां मौद्रिक लाभ का मतलब यह है कि बीमा कंपनियां या तो पॉलिसीधारक का बीमा कवरेज बढ़ा देती हैं या तो प्रीमियम पर डिस्काउंट देती है जिससे पॉलिसीधारक को काफी फायदा होता है। इसलिए कभी भी हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त यह जरूर ध्यान रखें की एक ऐसी पॉलिसी चुने जिसमें नो-क्लेम बोनस ज्यादा हो। यह इनाम इसलिए दिया जाता है क्योंकि आप पॉलिसी अवधि के दौरान फिट रहे और आपने अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर कोई दावा नहीं किया।

    कितने तरह के होते हैं नो-क्लेम बोनस?

    स्वास्थ्य बीमा के लिए दो प्रकार के नो-क्लेम बोनस होते हैं, पहला प्रीमियम पर छूट और दूसरा संचयी लाभ। चलिए एक-एक कर समझते हैं।

    प्रीमियम पर छूट: इस प्रकार के नो-क्लेम बोनस के तहत, बीमा कंपनी प्रत्येक दावा-मुक्त वर्ष के लिए आपके अगले प्रीमियम पर छूट प्रदान करता है। इसका मतलब यह है कि समान बीमा राशि के लिए आपको केवल कम प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।

    मान लीजिए कि आपने 10 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदी है और 10,000 रुपये (सालाना भुगतान किया जाने वाला) का प्रीमियम भुगतान किया है और आपका बीमाकर्ता प्रीमियम पर 5 प्रतिशत छूट के रूप में नो-क्लेम बोनस की पेशकश कर रहा है।

    यदि आपने उस वर्ष कोई दावा नहीं किया, तो अगले वर्ष के लिए आपकी प्रीमियम राशि 9,500 रुपये (10,000 रुपये पर 5 प्रतिशत छूट) होगी, जबकि अन्य सभी लाभ और बीमा राशि वही रहेगी।

    संचयी लाभ: संचयी नो-क्लेम बोनस के तहत, बीमा कंपनी आपकी प्रीमियम राशि को समान रखते हुए प्रत्येक दावा-मुक्त वर्ष के लिए आपकी पॉलिसी की बीमा राशि या कवरेज राशि बढ़ाती है।

    चलिए इसे भी उपर लिए गए उदाहरण से समझते हैं। यदि आपकी बीमा कंपनी नो-क्लेम बोनस के रूप में 5 प्रतिशत का संचयी लाभ प्रदान करता है, तो अगले वर्ष के लिए आपकी बीमा राशि बढ़कर 10.5 लाख रुपये हो जाएगी जबकि आपकी प्रीमियम राशि 10,000 रुपये पर ही रहेगी।

    इन बातों का रखें ध्यान

    स्वास्थ्य बीमा नो-क्लेम बोनस अधिकतम लाभ सीमा के साथ आता है, जो हर बीमा कंपनियों के लिए अलग-अलग होता है। आम तौर पर, संचयी लाभ 50-100 प्रतिशत की सीमा में सीमित होता है। इसका मतलब यह है कि यदि आप लगातार कई वर्षों तक दावा नहीं करते हैं, तो आप अपनी पॉलिसी की बीमा राशि को अधिकतम 50-100 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।

    इसी प्रकार, यदि आप प्रीमियम पर छूट के रूप में नो-क्लेम बोनस के हकदार हैं, तो आप अपनी प्रीमियम राशि को अधिकतम 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।

    मेडिक्लेम पॉलिसी में नो-क्लेम बोनस को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि आप किसी नई स्वास्थ्य योजना या नए बीमा प्रदाता पर स्विच करना चाहते हैं तो किसी विशेष स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर अर्जित बोनस को नई पॉलिसी में स्थानांतरित किया जा सकता है।

    हर बीमा कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस पर नहीं देती नो-क्लेम बोनस

    यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि देश में हर बीमा कंपनी आपको स्वास्थ्य बीमा खरीदने पर नो-क्लेम बोनस प्रदान नहीं करता है। इसलिए, पॉलिसी खरीदते समय, यह चेक कर लें कि क्या क्या उस बीमा कंपनी के पास नो-क्लेम बोनस का प्रावधान है या नहीं।