2BHK फ्लैट में रहते हैं रतन टाटा के छोटे भाई, TATA की कई कंपनियों में हिस्सेदारी के बावजूद जेब में नहीं मोबाइल तक
रतन टाटा के भाई जिमी टाटा (Jimmy Tata Lifestyle) मुंबई में एक साधारण 2BHK फ्लैट में रहते हैं और उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है। टाटा संस में शेयरधारक होने के बावजूद, वे सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। वे टाटा ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा में भी सक्रिय रूप से योगदान करते हैं।

रतन टाटा के छोटे भाई रहते हैं 2BHK फ्लैट में
नई दिल्ली। क्या आपने जिमी टाटा का नाम सुना है? ये रतन टाटा के छोटे भाई हैं। जिमी टाटा (Jimmy Tata) नवल टाटा के बेटे हैं। एक तरफ जहां रतन टाटा दुनिया भर में मशहूर हस्ती बन गए, वहीं जिमी ने हमेशा लोगों की नजरों से दूरी बनाए रखी। उनके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इसकी वजह है जिमी का मीडिया और पब्लिक प्रोग्राम से पूरी तरह दूर रहना। आइए जानते हैं जिमी टाटा के बारे में विस्तार से।
टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में हिस्सेदारी
2 साल पहले जून 2023 में रतन टाटा ने जिमी के साथ एक फोटो शेयर की थी और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी थीं। वे टाटा ग्रुप के बिजनेस में एक्टिव नहीं हैं। मगर उनकी टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में हिस्सेदारी है। इनमें टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स टाटा संस, टीसीएस और टाटा केमिकल्स शामिल हैं।
दो बेडरूम का फ्लैट
जिमी अपने एकांतप्रिय स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और कॉर्पोरेट और मीडिया का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचते। उन्हें उनके करीबी बुद्धिमान और बेहद निजी व्यक्ति बताते हैं। भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक का सदस्य होने के बावजूद जिमी टाटा मुंबई के कोलाबा में एक सिम्पल से दो बेडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं।
फोन तक नहीं है जिमी के पास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिमी न तो कोई चमचमाती कारें रखते हैं और न ही कोई और लग्जरी। इतना ही नहीं वे मोबाइल फोन यूज करना भी पसंद नहीं करते। वह अपना समय अखबार और किताबें पढ़ने में बिताना पसंद करते हैं। टेक्नोलॉजी से उनकी दूरी एक शांत जीवन जीने की उनकी इच्छा को दर्शाता है।
टाटा ट्रस्ट्स में भूमिका
कारोबार से जिमी भले ही दूर रहे हैं, मगर टाटा ट्रस्ट्स में वे एक भूमिका निभा चुके हैं। वह सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। उन्हें ये पद 1989 में अपने पिता के निधन के बाद मिला था।
शानदार स्क्वैश प्लेयर
अरबपति उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक बार कहा था कि जिमी जिमी एक शानदार स्क्वैश प्लेयर रहे हैं। जिमी हर बार गोयनका को हराया करते थे, ये बात खुद गोयनका ने बताई थी।
कॉर्पोरेट पद की इच्छा नहीं
जिमी टाटा ने कभी कॉर्पोरेट पद या बोर्डरूम पावर की ख्वाहिश नहीं की। इतने बड़े कारोबारी साम्राज्य में उनका कोई खास रोल नहीं रहा।
ये भी पढ़ें - जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ में ट्रंप ने दी बड़ी राहत, भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए खुशखबरी; शेयरों को होगा फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।