PM Modi 75th Birthday 2025: मां, बहन और बेटियों के लिए पीएम मोदी की खास योजनाएं, लखपति दीदी से उड़ान तक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछले 11 सालों में कई महिला समर्थित कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जिनमें उज्जवला स्कीम उड़ान स्कीम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान लखपति दीदी और स्टैंडअप इंडिया जैसी स्कीम्स शामिल हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो गए और प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल का यह 11वां साल चल रहा है। इन 11 सालों में पीएम मोदी ने गरीब, किसान और महिलाओं (PM Modi Yojana for Womens) के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई, खासकर बेटियों से लेकर मां-बहन तक उनकी सरकार की कई योजनाओं से देश की करोड़ों महिलाओं को संबल मिला। खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देना है.
क्या आप जानते हैं महिलाओं के उत्थान और स्वावलंबन (Women Empowerment Schemes) के लिए मोदी सरकार कितनी और कौन-सी योजनाए चला रही हैं, जिससे करोड़ों महिलाओं का जीवन खुशहाल हुआ है। आइये आपको बताते हैं...
बेटियों के लिए Udaan Scheme
पीएम मोदी के सत्ता में आते ही साल 2014 में 'सीबीएसई उड़ान स्कीम'की शुरुआत हुई। इस योजना का अहम मकसद प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में छात्राओं के कम नामांकन और स्कूली शिक्षा व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के बीच शिक्षण अंतराल को दूर करना है।
इस योजना के तहत, छात्राओं को देश के विभिन्न प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 11 और 12 में अध्ययन करते समय वर्चुअल क्लासेज और स्टडी मटेरियल के माध्यम से मुफ्त ऑफ़लाइन / ऑनलाइन संसाधन दिए जाते हैं।
"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान" यह मोदी सरकार की राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के प्रति हो रहे भेदभाव को दूर करना, लिंगानुपात में सुधार करना और लड़कियों की शिक्षा को सुनिश्चित करना है. इस स्कीम की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को हुई थी।
महिला उद्यमियों के लिए Stand-Up India
मोदी सरकार के शासनकाल में वित्त मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमियों को आर्थिक मदद देने वाली अहम योजना है। इस स्कीम में महिलाओं को विनिर्माण, सेवा, व्यापार क्षेत्र और कृषि से संबंधित उद्यम स्थापित करने हेतु बैंक लोन की सुविधा दी जाती है। इस स्कीम का उद्देश्य अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की महिला उद्यमियों को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच बैंक लोन उपलब्ध कराना है।
लखपति दीदी योजना: 15 अगस्त 2023 को शुरू हुई लखपति दीदी योजना, ग्रामीण भारत की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की पहल है। इस स्कीम तहत सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को ऐसे अवसर प्रदान कर रही है, जिससे वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके अच्छीआमदनी हासिल कर सकें।
करोड़ों मां के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस स्कीम से देश की करोड़ों महिलाओं को, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को बड़ा फायदा हुआ। क्योंकि, योजना के तहत गरीब व ग्रामीण परिवारों को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर व कनेक्शन दिए गए। इसका फायदा यह हुआ कि गांवों में पारंपरिक रूप से चले आ रहे चूल्हों से महिलाओं को मुक्ति मिली। इस योजना के तहत BPL परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन और सब्सिडी पर 12 सिलेंडर मिलते हैं। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, मध्य प्रदेश में करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ
इसके अलावा भी मोदी सरकार की कई अहम योजनाएं हैं जिनका लाभ महिलाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है। इनमें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और आयुष्मान भारत योजना शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।