पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, मध्य प्रदेश में करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ; भाजपा कर रही तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो जाएंगे । 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा शहर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने लगातार तीन कार्यकाल (2001-14) तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और अब 2014 के बाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इस अवसर पर नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत के साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो जाएंगे । 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा शहर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने लगातार तीन कार्यकाल (2001-14) तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और अब 2014 के बाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री हैं।
मेहसाणा जिले में स्थित वडनगर, जो कभी गुमनामी में डूबा हुआ था, अब यहां एक जीवंत संग्रहालय है जहां आप न केवल भारत के रहस्यमयी प्रधानमंत्री के इतिहास को देख सकते हैं, बल्कि 2500 साल पुरानी संस्कृति को भी देख सकते हैं।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार व पोषण अभियान का करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा के साथ-साथ सरकार भी धूमधाम से मनाएगी। इस अवसर पर नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत के साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
खुद प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के भैंसाला से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार व पोषण अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। भाजपा पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी और अगले 15 दिनों तक इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी।
भाजपा हर वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की जन्मतिथि को जनता की सेवा के रूप में मनाती रही है, लेकिन इस बार 75वीं जन्मतिथि के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार व पोषण अभियान के तहत देशभर में एक लाख से अधिक हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और बच्चों के पोषण की व्यवस्था की जाएगी।
17 सितंबर को भाजपा रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी
17 सितंबर को भाजपा रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा विभिन्न बस्तियों में स्वच्छता अभियान भी चलाएगी। इसके साथ ही, मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर हर जिले में प्रबुद्ध जनों से संपर्क किया जाएगा और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा ने इस अवसर पर पूरे देश में 15 करोड़ पेड़ लगाने का भी लक्ष्य रखा है।
इस बीच, स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर आधारित और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन की एक घटना से प्रेरित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'चलो जीते हैं' देशभर के लाखों विद्यालयों और देशभर के 500 से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
उधर, गुजरात संवाददाता के अनुसार मोदी की जन्मतिथि पर विश्व उमिया धाम, तेरापंथ युवक परिषद समेत गुजरात की करीब 75 प्रमुख समाजसेवी संस्थाएं तथा 4,000 ब्लड बैंक मिलकर रक्तदान शिविर लगाकर रिकार्ड पांच लाख यूनिट रक्त का संग्रह करेंगे।
अमित शाह ने पीएम मोदी से जुड़ा किस्सा सुनाया
शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि रखने की मोदी की सीख को किया याद आइएएनएस के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात की राजनीति में अपने शुरुआती दिनों का एक भावुक किस्सा साझा किया। इसमें उन्होंने बताया कि पीएम मोदी हमेशा भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने से पहले रखते हैं।
कार्यकर्ताओं को खिलाया खाना- अमित शाह ने सुनाया किस्सा
एक्स पर एक वीडियो संदेश में शाह ने कहा- ''मोदी के साथ अहमदाबाद से राजकोट की अपनी एक यात्रा के दौरान, हम अपने एक कार्यकर्ता द्वारा चलाए जा रहे सड़क किनारे एक ढाबे पर रुके। वहां भरपेट खाना खाकर सभी बहुत खुश हुए। लेकिन मोदी ने केवल कुछ फल और वेफर्स खाए।''
शाह ने कहा- ''वापसी के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि मोदी अपने भोजन के लिए नहीं, बल्कि अपने साथ आए भाजपा कार्यकर्ताओं को ढाबे पर भरपेट भोजन कराने के लिए रुके थे। ऐसे हाव-भावों से उन्होंने हमें अनमोल सीख दी।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी अपने अनुभव साझा किए।
बचपन के दोस्त बोले- मोदी ने 1969 में ही गुजरात का सीएम बनने की बात कही थी
वडनगर से प्रेट्र के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के दोस्त और गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर निवासी दशरथभाई पटेल ने बताया कि मोदी ने 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री पद संभालने से करीब तीन दशक से भी ज्यादा समय पहले गुजरात का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा था।
पटेल ने याद किया कि 1969 में जब वे वडनगर में एक पुरानी स्मारक के पास चल रहे थे, मोदी ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद स्मारक का पुनर्निर्माण करेंगे। जब मोदी 2001 में मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपने वादे को निभाया।
आरएसएस की शाखाओं में भी साथ जाते थे पीएम मोदी
उन्होंने कहा- ''मोदी और मैंने प्राथमिक विद्यालय से लेकर विसनगर के कॉलेज तक साथ पढ़ाई की। हम आरएसएस की शाखाओं में भी साथ जाते थे। हम स्कूल के नाटकों में भी हिस्सा लेते थे।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।