Updated: Wed, 12 Mar 2025 07:28 PM (IST)
इटावा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 28 हजार लाभार्थियों को मंगलवार को सब्सिडी दी गई। विधायक सरिता भदौरिया ने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को 516 रुपये की सब्सिडी वितरित की। जिले में कुल 1.61 लाख महिलाएं इस योजना की पात्र हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। शेष लाभार्थियों को जल्द ही सब्सिडी मिलेगी।  
       जागरण संवाददाता, इटावा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निश्शुल्क सिलिंडर रीफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को विकास भवन प्रेरणा सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जिला आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 28 हजार परिवारों को मंगलवार को राज्य व केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का वितरण किया।   
  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
       इस दौरान महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण दिखाया और सुना गया। जिले में कुल एक लाख 61 हजार महिलाएं इस योजना की लाभार्थी है। प्रत्येक लाभार्थी को 516 रुपये सब्सिडी के मिलेंगे।         मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया ने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज की महिलाएं जागरूक एवं सशक्त हो गई है और वह अपने सभी कार्य कर आगे बढ़ रही है।       
               उन्होंने कहा कि नारी को आगे बढ़ने के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी बताया एवं योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को सभी लाभार्थियों ने देखा। होली और रमजान के पवित्र अवसर पर हिंदू मुस्लिम महिलाओं ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।       
    ![]()
 विकास भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्र महिलाएं के साथ विधायक सरिता भदौरिया व जिलाधिकारी अवनीश राय। जागरण
            उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मुफ्त राशन और बच्चों की शिक्षा का खर्च भी वहन कर रही है। जिसका आप लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं। विकास भवन के प्रेरणा सभागार में 150 लाभार्थी महिलाएं पहुंची थी जिन्हें उन्होंने स्वयं अपने हाथों से सब्सिडी का लाभ दिया।       
    जिला आपूर्ति अधिकारी का बयान
                 जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल एक लाख 61 हजार महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र लाभार्थी हैं जिनमें से 28 हजार परिवारों को होली से पहले इसका लाभ मिल गया है। इसमें राज्य सरकार से मिलने वाली 516 रुपये की सब्सिडी उनके खातों में आज भेजी गई है शेष सब्सिडी भी एक दो दिन में भेजी जाएगी।           
                    शेष लाभार्थियों को भी जल्द इसका लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर डीएम अवनीश राय, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव सहित जनपद के गैस वितरक एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।           
   PM उज्ज्वला योजना की E-KYC कराने के लिए जरूरी दस्तावेज
    - जिसके नाम से कनेक्शन है उसका आधार कार्ड होना चाहिए
    - गैस कंज्यूमर नंबर
    - लाभार्थी की ई-मेल आईडी
    - लाभार्थी का मोबाइल नंबर
    - पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  
 ऐसे कराएं E-KYC
    - सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां नीचे की तरफ फॉर्म सेक्शन में E-KYC फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
    - डाउनलोड के बाद फॉर्म को प्रिंट करा लें। फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे- आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, गैस कंज्यूमर नंबर आदि सभी विवरण भर दें।
    - इसके बाद ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर लें।
    - फॉर्म समेत सभी दस्तावेज को अपनी संबंधित गैस एजेंसी में जमा कर दें।
    - फॉर्म जमा होने के बाद आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी।
  
 ये भी पढ़ें - 
  
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।