Free Gas Cylinder: CM योगी का होली गिफ्ट, 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर; बेटियों को दी ये सौगात
Free Gas Cylinders in UP | सीएम योगी ने बुधवार को होली से पहले प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी। उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत यह सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था अब यह मुफ्त में उपलब्ध है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। होली के ठीक पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की।
मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर सभी के बैंक खातों में धनराशि भेजी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है। होली-दिवाली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। इस बार होली और रमजान एक साथ है, सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
दो करोड़ लोग योजना से हुए लाभान्वित- योगी
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग इस योजना से लाभांवित हुए हैं। 2021 के चुनाव में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर होली और दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर देंगे। तब से हर वर्ष यह योजना चल रही है, ताकि लोग त्योहार अच्छे से मना सकें।
पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले एक गैस कनेक्शन के लिए 25-30 हजार रुपये की घूस देना पड़ता था और त्योहारों पर सिलेंडर भी नहीं मिल पाते थे। उज्ज्वला योजना में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है।
15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटे जा रहे- योगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 80 हजार राशन डीलर 3.60 करोड़ राशन कार्डधारकों के जरिए 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांट रहे हैं। सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। प्रदेश में अब तक 22 लाख बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रति बेटी 25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि चार लाख बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से कराई गई है।
अप्रैल से बेटियों को एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी- योगी
अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी और कामकाजी महिलाओं को अहिल्याबाई होलकर के नाम पर आवासीय सुविधा भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों को अब अन्नपूर्णा भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां जरूरत का सामान, बिजली बिल जमा करने की सुविधा और वेयरहाउस की व्यवस्था होगी। दो हजार से अधिक अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण चल रहा है।
ऑनलाइन आय-प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे- योगी
ग्राम सचिवालयों के जरिए ऑनलाइन आय, जाति, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र भी दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिन लोगों ने अब तक उज्ज्वला योजना के लिए अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वो करा लें। उन्होंने सभी से होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, खाद्य एवं रसद मंत्री कैबिनेट मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल आदि उपस्थित थीं।
दस लाभार्थियों को सौंपे गए प्रतीकात्मक चेक
मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। इनमें ममता मिश्रा, रम्पाता, रहनुमा बेगम, रूबीना, श्वेता सिंह, रूपा, सोनम शुक्ला, गुड़िया, ममता और शिखा गौतम शामिल रहीं। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना और महाकुंभ से संबंधित वीडियो भी दिखाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।