Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर में 26 प्रतिशत घटा पाम तेल का आयात

    By Jagran NewsEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 05:55 PM (IST)

    सितंबर में पाम तेल का आयात 26 प्रतिशत गिर गया। इस दौरान देश में 834797 टन पाम ऑयल का आयात किया गया। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने कहा कि घरेलू रिफाइनर अतिरिक्त इन्वेंट्री के कारण खरीदारी कम कर रहे हैं। एसईए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने सोयाबीन तेल का आयात 0.1 प्रतिशत बढ़कर 358557 टन तक पहुंच गया।

    Hero Image
    सितंबर में तीन महीने में सबसे कम हुआ आयात

    रॉयटर्स, मुंबई: सितंबर में पाम तेल आयात में मासिक आधार पर 26 प्रतिशत की गिरावट रही है। इस दौरान 8,34,797 टन पाम तेल का आयात किया गया है। यह तीन महीने का सबसे निचला स्तर है।

    इस कारण कम हुई खरीदारी

    उद्योग संगठन साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) ने बताया कि घरेलू रिफाइनर्स ने ज्यादा स्टाक होने के चलते कम खरीदारी की है। एसईए के अनुसार, पिछले महीने सोया तेल आयात 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,58,557 टन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सूरजमुखी तेल का आयात 17.8 प्रतिशत घटकर 3,00,732 टन रहा है। इसी प्रकार वनस्पति तेल आयात 17 प्रतिशत घटकर 15.5 लाख टन रहा है।

    जुलाई-अगस्त में हुई जरूरत से ज्यादा खरीदारी

    मुंबई के एक खाद्य तेल कारोबारी ने बताया कि भारत ने जुलाई-अगस्त के दौरान आवश्यकता से ज्यादा आयात किया है, लेकिन देश की खुदरा मांग कमजोर रही है। रिफाइनर अब आयातित तेल को बेचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    एसईए के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता का कहना है कि हाल के महीनों में भारत सरप्लस तेल आपूर्ति के लिए प्राथमिक स्थान के तौर पर उभरा है और इसका प्रमुख कारण कम तेल आयात शुल्क रहा है। भारत में इस समय कच्चे पाम तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर 5.5 प्रतिशत शुल्क लग रहा है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner