Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, 23 साल पुरानी स्पेसएक्स को 3 साल पुरानी इस कंपनी ने पछाड़ा

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 02:50 PM (IST)

    एलन मस्क को एक दिन पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ पार करने के बाद बड़ा झटका लगा है। OpenAI जिसने ChatGPT बनाया का वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जबकि स्पेसएक्स का वैल्यूएशन 400 अरब डॉलर है। थ्राइव कैपिटल जैसे निवेशकों ने 6.6 अरब डॉलर के शेयर बेचे।

    Hero Image
    दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क को बड़ा झटका, स्पेसएक्स को 3 साल पुरानी OpenAI ने पछाड़ा

    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े अरबपति एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। एक दिन पहले ही वह दुनिया के इकलौते ऐसे इंसान बने, जिनकी नेटवर्थ 500 अरब डॉलर को पार कर गई। लेकिन एक दिन बाद ही 3 साल पुरानी कंपनी ने उन्हें जोर का झटका दिया है। ये कंपनी कोई और नहीं बल्कि ChatGPT को बनाने वाली OpenAI है। ओपनएआई की वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले सरकार का फैसला, PPF, सुकन्या समृद्धि समेत स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों का ऐलान; देखें लिस्ट

    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यह वैल्यूएशन इस लिए बढ़ी है क्योंकि वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने निवेशकों को लगभग 6.6 अरब डॉलर मूल्य के शेयर बेचे। इस समय स्पेसएक्स की वैल्यूएशन सिर्फ 400 अरब डॉलर ही है।

    ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस बिक्री में थ्राइव कैपिटल, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप, अबू धाबी के एमजीएक्स और टी रो प्राइस जैसे प्रमुख निवेशक शामिल थे। इस द्वितीयक शेयर बिक्री ने अमेरिकी कंपनी के मूल्यांकन को इस साल की शुरुआत में सॉफ्टबैंक के नेतृत्व वाले वित्तपोषण दौर के दौरान उसके पिछले 300 अरब डॉलर के स्तर से काफी ऊपर पहुंचा दिया। ओपन AI के लिए सौदा स्पेसएक्स के 400 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से आगे ले जाता है।

    बढ़ रहा है ChatGPT की पैरेंट कंपनी का रेवेन्यू

    OpenAI के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है। ओपनएआई ने 2025 के पहले छह महीनों में लगभग 4.3 अरब डॉलर कमाए, जो पिछले पूरे साल की कुल कमाई से लगभग 16% अधिक है। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब तकनीकी कंपनियां अच्छे वेतन पैकेज के साथ टॉप AI प्रतिभाओं को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उदाहरण के लिए, Meta ने स्केल एआई में अरबों डॉलर का निवेश किया है।

    वैल्यूएशन में हुई वृद्धि से उद्योगों और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को बदलने की क्षमता रखने वाली एआई फर्मों के लिए निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाती है। सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई, एनवीडिया कॉर्प जैसी अन्य प्रमुख कंपनियों में शामिल हो गई है, जो डेटा केंद्रों और एआई सेवाओं के विस्तार के लिए दुनिया भर में प्रयास कर रही हैं।

    यह एक ऐसा प्रयास जिसकी अनुमानित लागत खरबों डॉलर है। हालांकि ओपनएआई ने अभी तक कोई लाभ नहीं दर्ज किया है, लेकिन इसने ओरेकल कॉर्प और एसके हाइनिक्स इंक के साथ बड़े पैमाने पर सौदे किए हैं।

    OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने कर रखा है भारी निवेश

    ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट अपनी साझेदारी की शर्तों में बदलाव करने पर भी काम कर रहे हैं। इन बदलावों से ओपनएआई को भविष्य में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होने में मदद मिल सकती है, साथ ही यह सुनिश्चित हो सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट की अपनी अत्याधुनिक AI तकनीक तक पहुंच बनी रहे। 

    यह भी पढ़ें- भारत में 358 अरबपति, टॉप 100 में बस इनका नाम शामिल; ये रही पूरी की पूरी लिस्ट, देखकर भौचक्के रह जाएंगे आप