Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 358 अरबपति, टॉप 100 में बस इनका नाम शामिल; ये रही पूरी की पूरी लिस्ट, देखकर भौचक्के रह जाएंगे आप

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 01:09 PM (IST)

    Top 100 Richest Indians 2025 हुरुन इंडिया ने भारत के अरबपतियों की लिस्ट जारी की जिसमें देश के अरबपतियों की संख्या 350 पार हो गई है। मुकेश अंबानी 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं जबकि अडानी परिवार 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के टॉप 100 अरबपतियों के बारे में यहाँ जानकारी दी गई है।

    Hero Image
    भारत के टॉप 100 अरबपति मुकेश अंबानी ने फिर मारी बाजी, अडानी दूसरे नंबर पर

    नई दिल्ली। Top 100 richest Indians in 2025: भारत। एक ऐसा देश, जिसे विश्व गुरु की संज्ञा दी जाती है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी के साथ उभरती हुई चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज का नया हिंदुस्तान हजारों साल पहले अपने गौरव को पाने की ओर अग्रसर है। आज का भारत दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। भारत के अरबपतियों का  पूरी दुनिया में बोलबाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को एम3एम हुरुन इंडिया ने भारत के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है। देश में अरबपतियों की कुल संख्या अब 350 को पार कर गई है, जो 13 साल पहले जारी की गई सूची की तुलना में छह गुना अधिक है। इन सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत की कुल जीडीपी का लगभग आधा है।

    यह भी पढ़ें- 22, 24, 26 और 31 साल के इन लड़कों ने गाड़े झंडे, अंबानी-अदाणी की लिस्ट में दे रहे हैं अरबपतियों को सीधी टक्कर

    हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, मुकेश अंबानी और उनका परिवार गौतम अदाणी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब फिर से हासिल कर चुके हैं। 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, अंबानी इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि अडानी परिवार 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है।

    वहीं, रोशनी नादर मल्होत्रा और उनके परिवार ने इतिहास रचते हुए 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। आइए देश के 100 सबसे बड़े अरबपतियों कौन हैं इसके बारे में टेबल के जरिए जानते हैं।

    ये हैं भारत के टॉप 100 अरबपति । Top 100 Indians Billionaires List

    रैंक नाम नेट वर्थ कंपनी
    1 मुकेश अंबानी और परिवार 9,55,410 करोड़ रुपये रिलायंस इंडस्ट्रीज
    2 गौतम अडानी और परिवार 8,14,720 करोड़ रुपये अदानी
    3 रोशनी नादर मल्होत्रा ​​और परिवार 2,84,120 करोड़ रुपये एचसीएल
    4 साइरस एस पूनावाला और परिवार 2,46,460 करोड़ रुपये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
    5 कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार 2,32,850 करोड़ रुपये आदित्य बिड़ला
    6 नीरज बजाज और परिवार 2,32,680 करोड़ रुपये बजाज ऑटो
    7 दिलीप सांघवी 2,30,560 करोड़ रुपये सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज
    8 अजीम प्रेमजी और परिवार 2,21,250 करोड़ रुपये विप्रो
    9 गोपीचंद हिंदुजा और परिवार 1,85,310 करोड़ रुपये हिंदुजा
    10 राधाकिशन दमानी और परिवार 1,82,980 करोड़ रुपये एवेन्यू सुपरमार्ट्स
    11 एलएन मित्तल एवं परिवार 1,75,390 करोड़ रुपये आर्सेलर मित्तल
    12 जय चौधरी 1,46,470 करोड़ रुपये ज़स्केलर
    13 सज्जन जिंदल और परिवार 1,43,330 करोड़ रुपये जेएसडब्ल्यू स्टील
    14 उदय कोटक 1,25,120 करोड़ रुपये कोटक महिंद्रा बैंक
    15 राजीव सिंह एवं परिवार 1,21,200 करोड़ रुपये डीएलएफ
    16 अनिल अग्रवाल एवं परिवार 1,11,400 करोड़ रुपये वेदांत संसाधन
    17 रवि जयपुरिया एवं परिवार 1,09,260 करोड़ रुपये आरजे कॉर्प
    18 विक्रम लाल एवं परिवार 1,03,820 करोड़ रुपये आयशर मोटर्स
    19 सुनील मित्तल एवं परिवार 99,300 करोड़ भारती एयरटेल
    20 मंगल प्रभात लोढ़ा एवं परिवार 93,750 करोड़ रुपये लोढ़ा डेवलपर्स
    21 मुरली देवी और परिवार 91,100 करोड़ रुपये दिवि की प्रयोगशालाएँ
    22 रोहिका साइरस मिस्त्री और परिवार 88,650 करोड़ रुपये शापूरजी पालोनजी
    23 शापूर पालोनजी मिस्त्री और परिवार 88,650 करोड़ रुपये शापूरजी पालोनजी
    24 जॉय अलुक्कास 88,430 करोड़ रुपये जॉय अलुक्कास
    25 श्रीप्रकाश लोहिया 87,700 करोड़ रुपये इंडोरामा
    26 नुस्ली वाडिया और परिवार 86,820 करोड़ रुपये ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज
    27 वेणु श्रीनिवासन 85,260 करोड़ रुपये टीवीएस मोटर्स
    28 पंकज पटेल एवं परिवार 84,510 करोड़ रुपये ज़ाइडस लाइफसाइंसेज
    29 विजय चौहान एवं परिवार 74,600 करोड़ रुपये पारले उत्पाद
    30 राहुल भाटिया और परिवार 71,270 करोड़ रुपये इंटरग्लोब एविएशन
    31 गोपीकिशन दमानी और परिवार 70,670 करोड़ रुपये एवेन्यू सुपरमार्ट्स
    32 बेनु गोपाल बांगुर और परिवार 70,090 करोड़ रुपये श्री सीमेंट
    33 विवेक कुमार जैन 67,800 करोड़ रुपये गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स
    34 सत्यनारायण नुवाल 62,250 करोड़ रुपये सौर उद्योग भारत
    35 सुधीर मेहता एवं परिवार 62,200 करोड़ रुपये टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स
    36 समीर मेहता और परिवार 62,200 करोड़ रुपये टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स
    37 राजन भारती मित्तल और परिवार 62,060 करोड़ रुपये भारती एयरटेल
    38 राकेश भारती मित्तल एवं परिवार 62,060 करोड़ रुपये भारती एयरटेल
    39 संजीव गोयनका और परिवार 58,730 करोड़ रुपये सीईएससी
    40 विवेक चंद सहगल और परिवार 57,060 करोड़ रुपये संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल
    41 आदि गोदरेज और परिवार 55,580 करोड़ रुपये गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
    42 अभयकुमार फिरोदिया एवं परिवार 55,270 करोड़ फोर्स मोटर्स
    43 शाहिद बिलाखिया और परिवार 55,130 करोड़ रुपये मेरिल लाइफ साइंस
    44 हर्ष मारीवाला और परिवार 53,990 करोड़ रुपये मैरिको
    45 आनंद महिंद्रा और परिवार 51,930 करोड़ रुपये महिंद्रा & महिंद्रा
    46 इना अश्विन दानी और परिवार 51,450 करोड़ रुपये एशियन पेंट्स
    47 रेखा राकेश झुनझुनवाला और परिवार 50,480 करोड़ रुपये रेयर एंटरप्राइजेज
    48 जयश्री उल्लाल 50,170 करोड़ रुपये अरिस्टा नेटवर्क्स
    49 चंद्रू रहेजा और परिवार 49,360 करोड़ रुपये के रहेजा
    50 नादिर गोदरेज और परिवार 49,000 करोड़ रुपये गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
    51 राधा वेम्बू 46,580 करोड़ रुपये ज़ोहो
    52 वेम्बू सेकर 46,580 करोड़ रुपये ज़ोहो
    53 यूसुफ अली एम.ए 46,300 करोड़ रुपये लुलु
    54 करसनभाई पटेल और परिवार 45,900 करोड़ रुपये निरमा
    55 मंजू डी गुप्ता और परिवार 45,270 करोड़ रुपये ल्यूपिन
    56 सज्जन कुमार पटवारी एवं परिवार 44,760 करोड़ रुपये रश्मि मेटालिक्स
    57 आचार्य बालकृष्ण 43,640 करोड़ रुपये पतंजलि आयुर्वेद
    58 विकास ओबेरॉय 42,960 करोड़ रुपये ओबेरॉय रियल्टी
    59 राकेश गंगवाल एवं परिवार 42,790 करोड़ रुपये इंटरग्लोब एविएशन
    60 पी पिची रेड्डी 42,650 करोड़ रुपये मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स
    61 मनोहर लाल अग्रवाल एवं परिवार 42,260 करोड़ रुपये हल्दीराम स्नैक्स
    62 पीवी कृष्णा रेड्डी 41,810 करोड़ रुपये मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स
    63 बसंत बंसल एवं परिवार 41,140 करोड़ रुपये एम3एम इंडिया
    64 नितिन कामथ और परिवार 40,020 करोड़ ज़ीरोधा
    65 फाल्गुनी नायर और परिवार 39,810 करोड़ रुपये नायका
    66 बी पार्थसारधि रेड्डी और परिवार 39,030 करोड़ रुपये हेटेरो लैब्स
    67 मधुसूदन अग्रवाल एवं परिवार 38,650 करोड़ रुपये हल्दीराम स्नैक्स
    68 कैलाशचन्द्र नुवाल एवं परिवार 38,630 करोड़ रुपये सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया
    69 निर्मल कुमार मिंडा एवं परिवार 38,300 करोड़ रुपये ऊनो मिंडा
    70 अनुरंग जैन एवं परिवार 38,040 करोड़ रुपये एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज
    71 संजय दांगी और अल्पना संजय दांगी 37,800 करोड़ रुपये ऑथम इंफ्रास्ट्रक्चर
    72 शिवकिशन मूलचंद अग्रवाल एवं परिवार 37,750 करोड़ रुपये हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल
    73 रोमेश टी वाधवानी 37,200 करोड़ रुपये सिम्फनी टेक्नोलॉजी
    74 अनिल राय गुप्ता एवं परिवार 37,150 करोड़ रुपये हैवेल्स इंडिया
    75 सनी वर्की 37,070 करोड़ रुपये जेम्स एजुकेशन
    76 नवीन जिंदल और परिवार 36,190 करोड़ रुपये जिंदल स्टील एंड पावर
    77 भूषण दुआ एवं परिवार 35,790 करोड़ रुपये सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज
    78 अरुण भरत राम 35,760 करोड़ रुपये एसआरएफ केमिकल्स
    79 सुनील वाचानी 35,570 करोड़ रुपये डिक्सन टेक्नोलॉजीज
    80 उमा देवी प्रसाद एवं परिवार 35,350 करोड़ रुपये अरिस्टो फार्मास्युटिकल्स
    81 प्रेम वत्स 35,270 करोड़ रुपये फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स
    82 मधुकर पारेख और परिवार 35,210 करोड़ रुपये पिडिलाइट इंडस्ट्रीज
    83 आदित्य खेमका और परिवार 35,140 करोड़ रुपये आदित्य इन्फोटेक
    84 स्मिता वी कृष्णा और परिवार 35,100 करोड़ रुपये गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
    85 रंजन पई 34,700 करोड़ रुपये मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल
    86 जमशेद गोदरेज और परिवार 34,220 करोड़ गोदरेज कंज्यूमर टिकाऊ वस्तुएं
    87 राजन रहेजा और परिवार 33,950 करोड़ रुपये एक्साइड इंडस्ट्रीज
    88 रिशद नौरोजी और परिवार 33,700 करोड़ रुपये गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
    89 प्रताप रेड्डी और परिवार 33,160 करोड़ रुपये अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज
    90 टीएस कल्याणरमन और परिवार 32,670 करोड़ रुपये कल्याण ज्वैलर्स इंडिया
    91 निरंजन हीरानंदानी 32,500 करोड़ रुपये निडर
    92 एनआर नारायण मूर्ति और परिवार 32,150 करोड़ रुपये इंफोसिस
    93 राजा बागमाने 31,510 करोड़ रुपये बैगमैन डेवलपर्स
    94 जीएम राव एवं परिवार 31,340 करोड़ रुपये जीएमआर
    95 पृथ्वीराज जिंदल और परिवार 31,000 करोड़ रुपये जेएसडब्ल्यू स्टील
    96 एस गोपालकृष्णन और परिवार 30,740 करोड़ रुपये इंफोसिस
    97 रमेश जुनेजा एवं परिवार 30,680 करोड़ रुपये मैनकाइंड फार्मा
    98 दिव्यांक तुराखिया 30,680 करोड़ रुपये एआई.टेक
    99 रफीक अब्दुल मलिक और परिवार 30,440 करोड़ रुपये मेट्रो ब्रांड्स
    100 अरविन्दकुमार पोद्दार एवं परिवार 30,190 करोड़ रुपये बालकृष्ण इंडस्ट्रीज

    यह भी पढ़ें-  गांव के लड़के ने बिना फंडिंग के बना डाली ₹100000 करोड़ की कंपनी, ऐसा होने पर अंबानी-अदाणी भी हो सकते हैं पीछे