Taj-Oberoi नहीं इस कंपनी के पास है भारत का सबसे बड़ा होटल, बनाने में खर्च हुए ₹610 करोड़, जानें किस शहर में है
भारत में ताज ओबेरॉय और आईटीसी जैसे लग्जरी होटल चेन लोकप्रिय हैं। लेकिन कमरों की संख्या के अनुसार सबसे बड़ा होटल लेमन ट्री होटल्स के पास (Largest Hotel in India) है। लेमन ट्री होटल्स ने 2023 में मुंबई में ऑरिका मुंबई स्काईसिटी नाम से एक होटल खोला जिसमें 669 कमरे हैं। इस होटल को बनाने में 610 करोड़ रुपये खर्च हुए और इसका शुरुआती किराया लगभग 10000 रुपये है।

नई दिल्ली। भारत में जो लग्जरी और 5-स्टार होटल चेन पॉपुलर हैं, उनमें ताज (Taj Hotels), ओबेरॉय (Oberoi Hotels) और आईटीसी (ITC Hotels) शामिल हैं। मगर इनमें से किसी के पास कमरों की संख्या के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा होटल नहीं है।
कमरों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा होटल है लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के पास। ये भी एक लग्जरी होटल चेन कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2004 में हुई थी। इसने 2023 में मुंबई में अपना एक खास होटल खोला था, जो भारत में सबसे बड़ा (Largest Hotel in India) है।
ये भी पढ़ें - 1 के आगे लगाओ 36 जीरो, 20 वर्षीय लड़के के खाते में आ गयी इतनी रकम ! जानें पूरा मामला
मुंबई में है सबसे बड़ा होटल
साल 2023 में लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड ने अपने अपस्केल ब्रांड ऑरिका होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Aurika Hotels & Resorts) के तहत ऑरिका, मुंबई स्काईसिटी (Aurika, Mumbai Skycity) लॉन्च किया था। इस होटल में कुल 669 कमरे और सुइट्स हैं, जो किसी भी डीलक्स होटल में सबसे अधिक हैं।
कितना है किराया
होटल में मिरासा - पूरे दिन खुला रहने वाला रेस्टोरेंट, अरिवा - बार, एक टी लाउंज, एक स्पेशल रेस्टोरेंट और बॉलरूम व कई बोर्डरूम समेत बैंक्वेट सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इस होटल का शुरुआती किराया करीब 10000 रु है।
कितने में हुआ था तैयार
लेमन ट्री के ऑरिका, मुंबई स्काईसिटी के निर्माण की लागत , 85-90 लाख रुपये प्रति चाबी (रूम) के बीच होने का अनुमान है। इसमें भूमि की लागत शामिल नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर कुल 610 करोड़ रु खर्च हुए थे।
कौन है होटल का मालिक
लेमन ट्री ने मई 2004 में 49 कमरों वाला अपना पहला होटल खोला। आज, कंपनी के पास 160 से ज़्यादा होटलों का पोर्टफोलियो है, जिसमें 100 से ज़्यादा चल रहे होटल शामिल हैं, जबकि भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी 60 होटल और खुलने वाले हैं।
पतंजलि गोविंद केसवानी लेमन ट्री के फाउंडर, एमडी और चेयरमैन भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।