दूध-दही, तेल-शैंपू से कार, टीवी-फ्रिज तक... 22 सितंबर से क्या-क्या होगा सस्ता-महंगा? ये रही 228 सामान की पूरी लिस्ट
जीएसटी में बदलाव के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी जो नवरात्रि के पहले दिन से मेल खाती हैं। ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि से क्या-क्या सामान सस्ता होगा और क्या-क्या महंगा (new GST rates 2025) होगा। रिपोर्ट के मुताबिक 22 सितंबर से 228 प्रकार के सामान सस्ते और महंगे होंगे। देखें पूरी लिस्ट...

नई दिल्ली| तीन सितंबर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में सरकार ने टैक्स दरों में बड़ा बदलाव किया है। सरकार के इस कदम से रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई खाद्य चीजों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% हो गया है। मतलब आटा, चावल, दाल जैसी चीजें पहले से सस्ती हो सकती हैं।
नई दरों में ज्यादातर सामान 5% और 18% के दायरे में आएंगे। सिर्फ कुछ उत्पाद, जैसे गुटखा, तंबाकू और सिगरेट पर 40% टैक्स (New GST Rates 2025) लागू रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, जो नवरात्रि के पहले दिन से मेल खाती हैं।
इसका सीधा असर आपकी रसोई से लेकर जेब तक महसूस होगा। ये बदलाव सिर्फ बाजार नहीं, बल्कि आम लोगों के बजट और खर्च की प्लानिंग पर भी असर डालेंगे। ऐसे में हम आपको उन 228 सामानों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 22 सितंबर से सस्ती होने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- बिस्किट, नमकीन से लेकर मसाले तक... 5 और 10 रुपए में क्यों आते हैं इनके पैकेट? छोटे दामों में छिपा है बड़ा राज!
खाद्य और कृषि उत्पाद: 58 उत्पाद में क्या सस्ता, क्या महंगा?
पेय पदार्थ, तंबाकू, सीमेंट, कोयला, रसायन, उर्वरक, दवाएं: 44 प्रोडक्ट में क्या सस्ता और क्या महंगा?
व्यक्तिगत देखभाल, प्रसाधन सामग्री, घरेलू सामान 54 प्रोडक्ट में क्या सस्ता और क्या महंगा?
फुटवियर, फर्नीचर, सिरेमिक, कांच के बर्तन, और घरेलू सामानः 28 उत्पाद में क्या सस्ता और क्या महंगा?
इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, और लग्ज़री सामान: 23 प्रोडक्ट में क्या सस्ता-क्या महंगा?
Services: 9 सेवाओं में क्या-क्या हो गया सस्ता?
कोई बदलाव नहीं |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।