Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ब्रांड का मक्खन और घी हुआ महंगा, ₹90 तक बढ़े दाम; आप भी करते हैं इस्तेमाल?

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने नंदिनी घी (Nandini Ghee Price Hike) की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है, अब यह 700 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती लागत के कारण यह फैसला लिया गया है। नंदिनी मक्खन की कीमत भी बढ़ाई गई है। केएमएफ का कहना है कि वैश्विक स्तर पर मांग बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ रही हैं।

    Hero Image

    नंदिनी घी और मक्खन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

    नई दिल्ली। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने नंदिनी घी (Nandini Ghee Price Hike) की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। अब उपभोक्ताओं को इसके लिए 700 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होंगे। केएमएफ अधिकारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती लागत के कारण यह फैसला लिया गया है।
    केएमएफ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भी, मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं। इसके घी के दाम सबसे कम रेट वाले घी में से एक हैं और वैश्विक बाजार के रुझानों के अनुरूप आर्थिक व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए यह बदलाव (कीमतों में बढ़ोतरी) जरूरी बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सस्ता कर दिया था घी

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हाल ही में की गई कटौती के कारण नंदिनी घी की कीमत 640 रुपये प्रति लीटर से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। मगर अब फिर केएमएफ ने कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। इस बढ़ोतरी से नंदिनी घी की कीमत जीएसटी कटौती से पहले के मुकाबले से भी अधिक हो गयी है।
    केएमएफ औसतन हर महीने लगभग 2,500 टन घी बेचती है।

    मक्खन भी कर दिया महंगा

    इसी तरह, नंदिनी मक्खन की कीमत ₹544 प्रति किलो से बढ़ाकर ₹570 प्रति किलो कर दी गई है, जो लगभग 4.78% की बढ़ोतरी है। केएमएफ के अनुसार यह बढ़ोतरी मार्केट ट्रेंड्स के साथ तालमेल बिठाने और किसानों को प्रति लीटर ₹4 का पेमेंट जारी रखने के लिए की गई है।

    मक्खन का रेट कितना

    केएमएफ का कहना है कि घी या मक्खन की कीमत हाल ही में संशोधित नहीं की गई थी, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत बहुत बढ़ गई है। अभी इंटरनेशनल मार्केट में 25 किलो के बल्क बॉक्स में एक किलो मक्खन की कीमत लगभग ₹560 है। घी को लेकर केएमएफ ने कहा कि कीमत बढ़ने के बावजूद नंदिनी घी मार्केट में मिलने वाले सस्ते घी में से एक है।

    ये भी पढ़ें - केरल के इस गांव में हर किसान परिवार है करोड़पति, सब्जियों से हुए मालामाल; आखिर कैसे हुआ ये कमाल?