Mutual Fund से कब निकालना चाहिए पैसा, जानिए कैसे कर सकते हैं संकेतों की पहचान
Mutual Fund म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी लोगों को पसंद है। इसमें लॉन्ग टर्म प्लान का ऑप्शन बेस्ट माना जाता है। आपको एक समय के बाद इस फंड से पैसे निकालना होता है। आप भी फंड से पैसे निकालने का प्लान बना रहे हैं तो आपको उस से पहले कई चीजों पर ध्यान देना चाहिए। आइए. इस आर्टिकल में इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए। लॉन्ग टर्म प्लान में निवेश करना काफी अच्छा ऑप्शन होता है। आप सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (Investment Plan) में निवेश करते हैं तो आप उसके ब्याज से अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड को अपने फोन से भी मैनेज कर सकते हैं।
कई एक्सपर्ट भी कहते हैं कि जब भी नौकरी की शुरुआत करें तो उसके साथ आपको इन फंड में निवेश करना भी शुरू कर देना चाहिए। लोगों को इस स्कीम में निवेश करना चाहिए जहां उन्हें अच्छा रिटर्न मिलता है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको फंड से पैसे निकालने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पॉजिटिव रिस्पोंस
अगर आपने जिस फंड में निवेश किया है वहां से आपको अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल रहा है तब आपको फंड से पैसे निकाल कर दूसरे फंड में लगाना चाहिए। आप जब भी पैसे निकाले तो आप दो साल के प्रदर्शन के आधार पर ही पैसे निकालें। आपको हमेशा किसी ना किसी फंड में पैसे निवेश करना चाहिए, ऐसे में आपको पैसे निकालने के बाद दूसरे फंड स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहिए।
म्यूचुअल फंड के प्लान में बदलाव
कई बार म्यूचुअल फंड की कंपनियां निवेश के प्लान में बदलाव कर देते हैं। अगर आपकी कंपनी ने भी प्लान में बदलाव किया है तो आपको एक बार चेक करना चाहिए कि क्या कंपनी के बदलाव आपको आपके गोल तक पहुंचाने में मदद करेगा। अगर आपका लक्ष्य पूरा नहीं होता है तब आपको फंड से पैसे निकाल देने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।