Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके पैसे पर बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं ये म्यूचुअल फंड, निवेशकों को मिल रहा तगड़ा मुनाफा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 10 May 2023 09:00 PM (IST)

    Mutual Fund Investment म्यूचुअल फंड हाल के दिनों में खूब पॉपुलर हुए हैं। इनके जरिए निवेशक नियमित रूप से म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड से तगड़ा रिटर्न मिला है। हम आपके लिए कुछ फंड की जानकारी ले आए हैं...।

    Hero Image
    Mutual Funds For Best Return on Your mMoney in Long Term

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mutual Fund Investment: क्या आप जानते हैं कि आपको इन दिनों सबसे बढ़िया रिटर्न कहां मिल सकता है? म्यूचुअल फंड में लगभग 6.36 करोड़ एसआईपी खाते हैं, जिनके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं। समय-समय पर इन फंड की समीक्षा कर इस बात का पता लगाने की कोशिश की जाती है कि कहां अधिक मुनाफा होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिलहाल ऐसे कौन से फंड हैं, जिनमें पैसा लगाने से आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

    शेयर या म्यूचुअल फंड?

    शेयर बाजार के मुकाबले म्यूचुअल फंड सेफ माने जाते हैं। अगर आपको पता नहीं है कि शेयर बाजार के काम करने का मैकेनिज्म क्या है, तो शेयरों में निवेश न करें, इसके बजाय म्यूचुअल फंड (एमएफ) का प्रयास करें।

    कैसे करें बेहतर फंड का चुनाव

    अब सवाल यह है कि फंड का चुनाव कैसे करें? म्यूचुअल फंड चुनने का सबसे आम तरीका ऐसी स्कीम में निवेश करना है, जो अधिकतम रिटर्न दे रही हो। लेकिन मुख्य समस्या सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली योजना की ही है। यह असंतुलन से भरा बाजार है। जो फंड आज बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, हो सकता है कि वो आगे उच्च और आकर्षक प्रतिफल न दे। इसलिए, ज्यादातर विशेषज्ञ किसी ऐसे फंड में निवेश करने का सुझाव देते हैं, जिसने तेजी के साथ-साथ मंदी की अवधि में भी अच्छा रिटर्न दिया है।

    ये हैं बेहतर रिटर्न देने वाले दस म्यूचुअल फंड

    • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज फंड
    • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड
    • आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड
    • मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
    • एक्सिस स्मॉल कैप फंड
    • एचडीएफसी लार्ज कैप फंड
    • एचडीएफसी मिड कैप फंड
    • एसबीआई लार्ज कैप फंड
    • एसबीआई मिड कैप फंड
    • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिड कैप फंड

    क्या हैं इनकी खूबियां

    लार्ज कैप, मिडकैप फंड, स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड, वैल्यू फंड, मल्टी-कैप फंड और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस फंड) सहित इक्विटी फंड अपनी संपत्ति का कम से कम 65% स्टॉक या व्यवसायों में निवेश करते हैं।

    आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों (FY19- FY23) में म्यूचुअल फंड उद्योग ने 84.8 लाख नए मिलेनियल निवेशकों को ऐड किया है। इसका मतलब ये है कि सन 2000 या उसके बाद पैदा हुए लोगों के बीच म्यूचुअल फंड योजनाएं तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

    (डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की राय लें और अपनी जिम्मेदारी पर निवेश करें।)